live
S M L

PNB घोटाला: मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, देश लाना होगा मुश्किल?

पीएनबी घोटले के प्रमुख आरोपी मेहल चोकसी के भारतीय पासपोर्ट सरेंडकर करने पर विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

Updated On: Jan 21, 2019 02:57 PM IST

FP Staff

0
PNB घोटाला: मेहुल चोकसी ने छोड़ी भारत की नागरिकता, देश लाना होगा मुश्किल?

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के भारतीय नागरिकता छोड़ने को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने संसद से भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल पास किया है. जो भी भगोड़े हैं उन्हें वापस लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन उन्हें वापस जरूर लाया जाएगा.

वहीं चोकसी मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए ट्वीट किया, 'देश का हजारों करोड़ लेकर विदेश भागे प्रधानमंत्री जी के मेहुल भाई ने देश की नागरिकता छोड़ दी है. भक्तगणों, ठोको ताली...'

दरअसल पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के प्रमुख आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है. उसने अपना भारतीय पासपोर्ट एंटीगा हाईकमीशन में जमा कराया है. भगोड़े मेहुल चोकसी ने अपना पासपोर्ट नंबर जेड 3396732 कैंसिल्ड बुक्स के साथ जमा कराया है. मेहुल चोकसी को भारतीय नागरिकता छोड़ने के लिए 177 अमेरिकी डॉलर का ड्राफ्ट जमा करना पड़ा है.

इस संबंध में विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित नारंग ने गृह मंत्रालय को जानकारी दी है. मेहुल चोकसी ने भारतीय नागरिका छोड़ने के लिए जो फॉर्म भरा है, उसमें उसने अपना नया पता जौली हार्बर सेंटर मार्कस एंटीगा लिखा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi