live
S M L

उपचुनाव नतीजे: एमपी और असम में बीजेपी की जीत

मध्यप्रदेश में शहडोल लोकसभा सीट के नतीजे पर सबकी रहेगी नजर.

Updated On: Nov 22, 2016 04:30 PM IST

Kinshuk Praval Kinshuk Praval

0
उपचुनाव नतीजे: एमपी और असम में बीजेपी की जीत

मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने 58000 मतों से जीत दर्ज की है. बीजेपी के ज्ञान सिंह ने कांग्रेस की उम्मीदवार हिमाद्री सिंह को हराया. नेपानगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की मंजू दादू ने 42,198 वोटों से जीत दर्ज की.

इन सीटों पर उपचुनाव के तहत 19 नवंबर को मतदान हुए थे.

देश के 7 राज्यों में हुए लोकसभा और विधानसभा सीटों के उपचुनावों के नतीजे आज आएंगे. वोटों की गिनती का काम आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. लोकसभा की 4 और विधानसभा की 8 सीटों पर मतदान हुआ था.

मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी,असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में उपचुनाव के लिये वोट पड़े थे. तमिलनाडु की दोनों सीटें एआईएडीएमके को मिली हैं. त्रिपुरा की दोनों सीटें सीपीआईएम के नाम हुई हैं

नोटबंदी के फैसले के बाद बीजेपी के सत्ता वाले राज्य में उपचुनाव पर सबकी नजर है. ये उपचुनाव मोदी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं हैं क्योंकि इनमें दो लोकसभा सीटें अभी बीजेपी के पास हैं.

कांग्रेस का दावा है कि नोटबंदी के फैसले से मतदाताओं पर असर पड़ा है क्योंकि सरकार के फैसले की वजह से आम आदमी और किसान बुरी तरह परेशान हैं.

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी की सुप्रीमो और स्टार प्रचारक ममता बनर्जी दिल्ली में नोटबंदी के खिलाफ घेराबंदी में जुटी हुई हैं. कूचबिहार में टीएमसी सांसद रेणुका सिन्हा की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहा है.

पश्चिम बंगाल में टीएमसी को जीत हासिल हुई है. महाराष्ट्र की 6 एमएलसी सीट में कांग्रेस-बीजेपी को दो, एनसीपी और शिवसेना को एक-एक सीट मिली है.

वहीं पुडुचेरी में कांग्रेस को जीत मिली है. चीफ मिनिस्टर वी नारायणस्वामी खुद यहां चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस ने पुडुचेरी में बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनाई थी.

लेकिन उपचुनाव के नतीजों के अलावा सबकी नजर चुनाव आयोग पर है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जल्द ही पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में सियासत अपने चरम पर होगी और नोटबंदी के मुद्दे को राजनीतिक दल अपनी-अपनी तरह से हथियार बनाएंगे.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi