live
S M L

तमिलनाडु: शशिकला दे सकती हैं इस्तीफा, ओपीएस की पार्टी के साथ हो सकता है विलय

सोमवार देर रात तमिलनाडु में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हो रही है

Updated On: Apr 17, 2017 11:17 PM IST

FP Staff

0
तमिलनाडु: शशिकला दे सकती हैं इस्तीफा, ओपीएस की पार्टी के साथ हो सकता है विलय

तमिलनाडु की राजनीति में एक अहम मोड़ आ सकता है. एक टीवी चैनल के मुताबिक तमिलनाडु में शशिकला अपना पद छोड़ सकती हैं. चिनम्मा के जेल में जाने के बाद से पार्टी में बिखराव का माहौल बन रहा था.

यह भी पढ़ें: एआईएडीएमके अम्मा vs अम्मा एआईएडीएमके: तमिलनाडु में विरासत की जंग

खबर है कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके के वरिष्ठ मंत्रियों की एक आपातकालीन बैठक हो रही है.

माना जा रहा है कि इस बैठक में शशिकला की पार्टी एआईएडीएमके और ओ पन्नीरसेल्वम  की पार्टी एआईएडीएमके पुराची थलाइवी अम्मा का विलय हो सकता है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस विलय के साथ ही शशिकला एआईएडीएमके के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi