सार्वजनिक तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) पूर्वोत्तर के 6,741 गांवों में गरीब महिला लाभार्थियों को 6.55 लाख गैस कनेक्शन वितरित करेगी. घरों को धुंआ रहित बनाने की केंद्र सरकार की पहल के तहत यह गैस कनेक्शन दिए जाएंगे.
आईओसी के मुख्य महाप्रबंधक (इंडियन ऑयल - एओडी) उत्तया भट्टाचार्य ने से कहा, 'हमने गांवों को धुंआ मुक्त बनाने के लिए कार्यक्रम शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित इस पहल के तहत हम घरों में महिलाओं के नाम पर एलपीजी कनेक्शन देंगे.'
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत कंपनी पूर्वोत्तर के 6,741 गांवों में 6.55 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन सौंपेगी. इसमें असम के 3,042 गांवों में 2.4 लाख नए कनेक्शन भी शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम शनिवार से शुरू हो रहा है और पांच मई को खत्म होगा. इस योजना में महिला लाभार्थियों का चयन सामाजिक - आर्थिक और जाति जनगणना सूची के आधार पर होगा.
इसके साथ ही बीपीएल परिवारों - एससी / एसटी परिवार, प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अंत्योदय अन्न योजना, वन निवासियों, अति पिछड़ा वर्ग, चाय और पूर्व में चाय बागान में काम करनी वाली जनजातियां और द्वीप और नदी के द्वीपों के किनारे रहने वाले लोग - में से होगा.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'क्या अमित शाह यह भूल गए कि 1947 में पाकिस्तान को कांग्रेस की सरकार ने मजा चखाया था
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
मुस्लिम महिला (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण) दूसरा अध्यादेश, 2019 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अध्यादेश, 2019 के प्रावधानों को बनाये रखने के लिए लाया गया है.