मध्य प्रदेश सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अलग नजारा देखने को मिला. बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके कैबिनेट के सभी मंत्री अपने-अपने घरों से ‘टिफिन’ लेकर आये थे. बैठक के दौरान ही लंच टाइम में सबने घर से साथ लाए हुए भोजन का आनंद लिया.
यह देश में पहली बार होगा है, जब मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट के सदस्य कैबिनेट की बैठक में इस तरह से अपने-अपने घरों से टिफिन पैक कर के सचिवालय में लाए होंगे. जहां सबने एक साथ बैठकर मिल-जुलकर खाना खाया होगा.
#WATCH Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan holds 'Tiffin cabinet' meeting pic.twitter.com/zyGwag5LiV
— ANI (@ANI_news) May 2, 2017
शिवराज सिंह सरकार की 'टिफिन डिप्लोमेसी'
शिवराज सिंह चौहान की इस कवायद को मीडिया ‘टिफिन डिप्लोमेसी’ का नाम दे रही है.
मुख्यमंत्री ने दोस्ताना माहौल बनाने के मकसद से अपने मंत्रियों को मंगलवार को होने वाले कैबिनेट बैठक में अपने-अपने घर से ‘टिफिन’ लाने के निर्देश दिए थे.
कैबिनेट की बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया, ‘यह बीजेपी नेताओं के लिए नया नहीं है. हमारे यहां यह प्रथा है. हम अकसर पार्टी की बैठकों में भी अपना-अपना टिफिन ले जाया करते हैं. यह केवल शुरूआत है. हम और भी टिफिन मीटिंग करेंगे.’
उन्होंने कहा 20 मई के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री जिला मुख्यालयों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह की ‘टिफिन मीटिंग’ करेंगे. ऐसी गतिविधियां माहौल को अनुकूल, प्रेमपूर्ण और भाइचारा बढ़ाने वाला माहौल बनाती हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.