गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि शिवसेना के सभी उम्मीदवार 33,893 वोट हासिल कर पाए. गुजरात में शिवसेना ने अपने 42 उम्मीदवार खड़े किए थे.
उन्होंने बताया कि 42 उम्मीदवारों में से 11 प्रत्याशियों ने एक हजार से ज्यादा वोट हासिल किए. लिंबायात से सम्राट पाटिल को 4,075 वोट मिले. वह इस चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी द्वारा सबसे ज्यादा मत हासिल करने वाले उम्मीदवार हैं.
चुनाव मैदान में खड़ा कोई प्रत्याशी जो कुल वैध मतों के छठवें हिस्से से ज्यादा वोट हासिल करने में नाकाम रहता है उसे उसकी जमानत राशि वापस नहीं दी जाती है. उम्मीदवार नामांकन भरने के दौरान इस जमानत राशि को जमा कराता है.
यह पहली बार नहीं है कि शिवसेना को गुजरात चुनाव में भारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की साझेदार है. एनडीए के एक सहभागी के तौर पर उसका बीजेपी के साथ दो दशकों से भी पुराना नाता है. मगर पिछले कुछ वर्षों से दोनों पार्टियों के बीच संबंध मधुर नहीं रह गए हैं. शिवसेना गाहे-बगाहे अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी की आलोचना करती रहती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.