live
S M L

अमूल गर्ल नहीं, अमूल बॉय कर रहा है कांग्रेस के लिए प्रचार

प्रचार में शामिल कलाकारों के मुताबिक गुजरात की लड़ाई को-ऑपरेटिव बनाम कॉरपोरेट जगत की है

Updated On: Dec 10, 2017 04:59 PM IST

FP Staff

0
अमूल गर्ल नहीं, अमूल बॉय कर रहा है कांग्रेस के लिए प्रचार

गुजरात चुनाव में प्रचार के हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कभी 'विकास पागल है' तो कभी 'हूं छूं विकास, हूं छूं गुजरात' का नारा देखने को मिलता है. अब इस कड़ी में अप्रत्यक्ष तौर पर अमूल गर्ल शामिल हो गई है. कांग्रेस ने अमूल गर्ल से मिलता जुलता अमूल बॉय तैयार किया है.

कांग्रेस समर्थकों ने उसे प्रचार अभियान में शामिल कर लिया है. टैगलाइन 'क्योंकि आपका वोट बहुत अमूल्य है' और 'परिवर्तन है लाना, साथी हाथ बढ़ाना' के साथ पोस्टर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. प्रचार में शामिल कलाकारों के मुताबिक गुजरात की लड़ाई को-ऑपरेटिव बनाम कॉरपोरेट जगत की है.

बिना व्यक्तिगत हमलों के करता है प्रचार 

एक कलाकार ने कहा कि अमूल अपने वन लाइनर की वजह से लोगों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. इसलिए उनलोगों ने उसकी जगह अमूल बॉय का कॉन्सेप्ट लोगों के सामने रखा.

ये एक ऐसा कैरेक्टर है जो बिना व्यक्तिगत हमले किए अपनी बात कह देता है. प्रचार अभियान में केरल के कलाकारों का दल शामिल है. उनके मुताबिक इस प्रचार अभियान में महंगाई, जीएसटी, नोटबंदी, भ्रष्टाचार, रोजगार जैसे मुद्दे उठाए गए हैं.

इस कड़ी में कई वन लाइनर चर्चित हो चुके हैं. जैसे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को निशाना बनाते हुए लिखा है- बुलेट ट्रेन मेरी जान, है जुमलों का निशान. अमित शाह के बेटे पर कटाक्ष करते हुए- जय शाह- ज्यादा चीज खा गया. बीजेपी के तीन बंदर- जीएसटी, नोटबंदी, आधार नंबर. वहीं जीएसटी के लिए- बहुत टैक्स खाया, अब पंजा खा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi