live
S M L

येदियुरप्पा वाली ऑडियो क्लिप फर्जी निकली तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास : कुमारस्वामी

मुख्यमंत्री की आडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप 'नकली' और 'मनगढंत कहानी' है

Updated On: Feb 09, 2019 09:40 PM IST

Bhasha

0
येदियुरप्पा वाली ऑडियो क्लिप फर्जी निकली तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास : कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि येदियुरप्पा का ऑडियो टेप अगर नकली और मनगढ़ंत साबित हो जाता है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जेडीएस के एक विधायक को रिश्वत और अन्य प्रस्तावों के साथ लुभाने की कोशिश की.

मुख्यमंत्री की ऑडियो क्लिप के बारे में येदियुरप्पा ने कहा था कि यह ऑडियो क्लिप 'नकली' और 'मनगढंत कहानी' है.

दक्षिण कन्नड़ जिले के एक धार्मिक स्थान से कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं इस स्थान पर यह कह रहा हूं. अगर यह साबित हो जाता है कि यह येदियुरप्पा नहीं हैं, जिन्होंने इसके बारे में कहा था और यह नकली और कुमारस्वामी की मनगढ़ंत बात है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा .’

कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जो लोग धर्मस्थल के संरक्षक भगवान मंजूनाथ के साथ 'खेल' खेलते हैं वे उनके क्रोध को भड़काएंगे.’

मुख्यमंत्री ने कहा,‘भगवान मंजूनाथ स्वामी का नाम लेकर वह बच नहीं सकते हैं.उन्हें एक महीने के अंदर इस्तीफा देना पड़ा था.’ वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुमारस्वामी द्वारा जारी की गई टेप पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था, 'बीजेपी बौखलाई हुई है, वह कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार को गिराना चाहते हैं लेकिन हमारे विधायक मजबूत हैं और हमारी सरकार मजबूत रहेगी. कोई कुछ नहीं कर सकता.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi