चुनाव आते ही नेताओं के बोल बिगड़ने लगते हैं. बिहार में अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरम हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि अगर आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो अररिया दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस का गढ़ बन जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को अररिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि सरफराज आलम (आरजेडी प्रत्याशी) को जीत मिलती है तो अररिया आईएसआईएस का हब बन जाएगा. वहीं अगर प्रदीप सिंह (बीजेपी प्रत्याशी) को जिताते हैं तो अररिया राष्ट्रवाद का हब बन जाएगा.
If Sarfaraz Alam(RJD bypoll candidate) wins then Araria will become hub of ISI, if Pradeep Singh (BJP bypoll candidate) wins then Araria will be the hub of nationalists: Nityanand Rai,Bihar BJP Chief and Ujiarpur MP pic.twitter.com/ceg8Vczwpt
— ANI (@ANI) March 10, 2018
नित्यानंद राय शुक्रवार को उजैरपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. बिहार में भभुआ और जहानाबाद सीट पर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. यह 11 मार्च को होना है.
एक तरफ जहां एएनआई के ट्वीट में आईएसआई का जिक्र है, वहीं दैनिक जागरण, प्रभात खबर, पंजाब केसरी सहित कई अन्य अखबारों ने आईएसआईएस का जिक्र किया है. जानकारी के मुताबिक आईएसआई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का नाम है, आईएसआईएस आतंकी संगठन का नाम है.
जानकारी के मुताबिक अररिया लोकसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता कुल मतदाताओं के 41 प्रतिशत से ज्यादा हैं और जेडीयू के अपने पाले में आने के बाद बीजेपी हिंदू मतों के लामबंद होने की उम्मीद कर रही है.
मोहम्मद तस्लीमुद्दीन (2014 में अररिया से लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेता) और जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका यादव के निधन से उपचुनाव की जरूरत पड़ी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.