live
S M L

अगर मेरी सरकार वादे पूरा करने में नाकाम रही,तो जनता मुझे जेल भिजवा सकती है: अजीत जोगी

जोगी ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है

Updated On: Nov 10, 2018 06:40 PM IST

FP Staff

0
अगर मेरी सरकार वादे पूरा करने में नाकाम रही,तो जनता मुझे जेल भिजवा सकती है: अजीत जोगी

जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ में शनिवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया है. राज्य में जनता कांग्रेस ने बीएसपी के साथ गठबंधन बनाया है. जोगी ने अपने घोषणापत्र का नाम 'शपथपत्र' रखा है. उन्होंने घोषमापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार ये सारे वादे पूरे करने में विफल साबित होती है तो जनता मुझ पर केस दर्ज कराकर जेल भेज सकती है. जोगी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस जनता के लिए सिर्फ घोषणापत्र ला सकते हैं. अगर वे सच मे छत्तीसगढ़ की जनता का विकास चाहते तो शपथपत्र लेकर जनता के सामने आते

जोगी के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें:

- सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण और शेष सभी नौकरियों में 90 प्रतिशत आरक्षण

- अनुसूचित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में पूर्ण शराबबंदी

- किसानों की कर्जमाफी , धान का समर्तन मूल्य बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति क्विंटल करने का वादा

- हर नागरिक का सात लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करने और प्रत्येक जिला मुख्यालय में एम्स जैसा ही अस्पताल - प्रदेश में जन्म लेने वाली हर बेटी और जिला कलेक्टर के नाम पर संयुक्त बैंक खाता खोलकर एक लाख का एफडी

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अनुसूचित क्षेत्रों (जिसमें एक बड़ा समुदाय आदिवासियों का है) को छोड़कर, पूर्ण निषेध का भी वादा किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार में, जोगी ने कहा कि समय बीतने के साथ, उनकी सरकार (यदि निर्वाचित) जनजातीय समुदाय का भी दिल जीतने की कोशिश करेगी और कुल निषेध लगाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi