live
S M L

अगर ईवीएम 'चोर' थी तो तीन राज्यों में कांग्रेस कैसे जीत गई: राम माधव

राम माधव ने कहा कि मैं फारूक अब्दुल्ला को प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, मैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इस बात से सहमत हैं कि ईवीएम 'चोर' थी

Updated On: Jan 20, 2019 03:14 PM IST

FP Staff

0
अगर ईवीएम 'चोर' थी तो तीन राज्यों में कांग्रेस कैसे जीत गई: राम माधव

बीजेपी नेता राम माधव ने फारूक अब्दुल्ला के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं फारूक अब्दुल्ला को प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता, मैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व से पूछना चाहता हूं कि क्या वे इस बात से सहमत हैं कि ईवीएम 'चोर' थी, उन्होंने इन राज्यों में जीत दर्ज की है. पहला जवाब है, चलो देखते हैं. गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि ईवीएम चोर है.

राज्य सरकार द्वारा सर्कुलर जारी कर सरकारी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष इसे स्वीकार नहीं कर सकता. अगर आप सरकार का हिस्सा हो तो आपको गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का सम्मान करना चाहिए. यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का विषय है.

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. अगर कुछ अधिकारी इसका विरोध करते हैं, यह गंभीर विषय है. मुझे विश्वास है कि राज्य प्रशासन इस पर एक्शन लेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi