जम्मू कश्मीर में पीडीपी-नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी थी. राज्यपाल के इस कदम से सियासी गलियारे में बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. ताजा बयान पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के मुखिया सज्जाद गनी लोन का है. सज्जाद गनी ने पीडीपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर पीडीपी इतनी ही परेशान है तो उसे कोर्ट जाना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं करेगी. क्योंकि उसके पास संख्या नहीं हैं.
If @MehboobaMufti feels slighted y doesn’t she go to court. Let her approach thecourt and hopefully get an order to revive assembly—- and we hopefully will prove we have the numbers, on the floor of the assembly.
— Sajad Lone (@sajadlone) November 22, 2018
उन्होंने कहा, 'हमने सरकार बनाने का दावा इसलिए पेश किया था क्योंकि हमारे पास संख्या थी. फ्लोर टेस्ट हमारे ही हक में होता. ऐसे में फिर वही होता जो संविधान के हिसाब से सही होता.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'अगर बीजेपी के साथ गठबंधन करना अपराध है तो सबसे पहले यह अपराध उमर अब्दुल्ला ने किया है. एक समय तो ऐसा था जब अब्दुल्ला एनडीए के पोस्टर ब्वॉय थे. मैडम साहिबा (महबूबा मुफ्ती) भी तीन साल से सत्ता में थी. लेकिन जब यह हम कर रहे हैं तो गलत हो गया.'
If aligning with BJP is a crime, then it is Omar Abdullah who first committed this crime. He was once the poster boy of NDA. Madam Sahiba (Mehbooba Mufti) was also in power with them for 3 years. But when we do it, it's wrong: Sajjad Gani Lone,People's Conference.#JammuAndKashmir pic.twitter.com/Hx3C72Z1bo
— ANI (@ANI) November 23, 2018
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी ने बीजेपी और अन्य विधायकों के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. लेकिन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी जिससे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होना तय हो गया है. मौजूदा विधानसभा में सज्जाद गनी की पार्टी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के पास सिर्फ दो विधायक थे.
वहीं राज्यपाल द्वारा जम्मू कश्मीर में विधानसभा भंग करने के फैसले पर सियासी बवाल जारी है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने का दावा क्या पेश किया कुछ ही देर बाद, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने विधानसभा को भंग करने का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के संविधान के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत ही उन्होंने यह कार्रवाई की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.