रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच संबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताए जाने से संबंधित सवाल का भी जवाब दिया. इसपर उन्होंने कहा कि सिद्धू ने उन्हें (कैप्टन अमरिंदर सिंह को) हमेशा पिता की तरह माना है.
इसी के साथ मीडिया में उनके बीच चल रहे विवाद की खबरों का भी अमरिंदर सिंह ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि जैसा मीडिया में दिखाया जा रहा है कि मैं और सिद्धू आपस में भिड़ रहे हैं, ऐसा बिलकुल नहीं है. मुझे सिद्धू के साथ पंजाब में सरकार चलाने के दौरान कोई समस्या नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा स्पष्ट तरीके से बोलते हैं और उनकी एकमात्र समस्या यह है कि कभी-कभी वह सोचने से पहले ही बोल देते हैं.
Punjab CMO: On Navjot Sidhu’s remarks that Rahul Gandhi was his Captain, the Chief Minister said that this was hardly an issue to be raised as Sidhu had always treated him (Captain Amarinder Singh) as a fatherly figure. https://t.co/niiyQil6qB
— ANI (@ANI) December 9, 2018
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों अपने पाकिस्तान दौरे के कारण सुर्खियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके कैप्टन राहुल गांधी हैं. हालांकि इसी दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी उनके पाकिस्तान दौरे से खुद को अलग कर लिया था. इन घटनाओं ने मीडिया में चल रही उनके बीच की दूरियों की खबरों को ईंधन दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.