live
S M L

गुजरात के उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी छोड़ने की सोशल मीडिया की अफवाहों को किया खारिज

पटेल ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह ऐसे झूठे प्रचार पर विश्वास न करें और वह खुद ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं

Updated On: May 25, 2018 03:58 PM IST

Bhasha

0
गुजरात के उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी छोड़ने की सोशल मीडिया की अफवाहों को किया खारिज

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि बीजेपी द्वारा पद छोड़ने को कहने के बाद उन्होंने पार्टी ही छोड़ने का फैसला किया है.

पटेल ने इन अफवाहों को ‘आधारहीन’ बताते हुए कहा कि इसका लक्ष्य उनकी छवि खराब करना है.

उप मुख्यमंत्री का यह स्पष्टीकरण कुछ रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट के बाद आया है. इन रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उनसे उपमुख्यमंत्री का पद छोड़ने को कहा था. इसके आगे ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि पटेल इस्तीफे की मांग से बेहद दुखी थे और उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला कर लिया.

पटेल ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह ऐसे झूठे प्रचार पर विश्वास न करें और वह खुद ऐसी अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मैंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र जीवन से ही बीजेपी के साथ शुरू की थी और आगे भी मैं बीजेपी में ही रहूंगा. पार्टी छोड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है.'

पटेल ने गुरुवार रात को ट्वीट किया, 'पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग मेरे बारे में गलत और आधारहीन पोस्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं. मैं अपने शुभेच्छुकों , पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से अपील करता हूं कि वह इन अफवाहों पर विश्वास न करें.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi