केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को घोषणा की है कि अब वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस मौके पर उनके पति स्वराज कौशल ने ट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया किया. स्वराज कौशल अक्सर ट्विटर पर अपने विचार और ह्यूमर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहे हैं.
मंगलवार को जब विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने मध्य प्रदेश में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगले साल होने वाले आम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया. तब वह उनके पति ने उन्हें इस फैसले पर अपने अनोखे अंदाज में शुक्रिया कहा.
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज ने आखिर सोनिया गांधी को क्यों दी थी धमकी?
सुषमा स्वराज की घोषणा के तुरंत बाद उनके पति ने ट्वीट किया, 'मैडम, आपके अब कोई भी चुनाव न लड़ने के फैसले के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे याद है कि एक समय था जब मिल्खा सिंह भी रुक गए थे.' उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यह मैराथन 1977 से चल रही थी- इसको 41 साल हो गए हैं.'
ये भी पढ़ें: 25 साल की उम्र में मंत्री बन गई थीं सुषमा स्वराज, लंबे राजनीतिक करियर का बेहतरीन सफर
अपनी पत्नी के अनुभव को अनोखे अंदाज में साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'आपने 11 सीधे चुनाव लड़ लिए हैं. असल में अगर 1977 और 2004 का चुनाव छोड़ दें तो आपने 1977 से हुए सभी चुनाव लड़े हैं.' उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले 47 सालों से तुम्हारे पीछे दौड़ रहा हूं. अब मैं 19 साल का नहीं हूं. मैं भी थकने लगा हूं. धन्यवाद.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.