live
S M L

Happy Birthday Hrithik: ऋतिक के जन्मदिन पर एक्स वाईफ ने एक्टर से कही अपने दिल की बात,पढ़ें

ऋतिक के जन्मदिन पर सुजैन खान ने ऑफीशियल इंस्‍टाग्राम हैंडल से अपनी और ऋतिक रोशन और बच्चों की कई तस्वीर को साझा करते एक खास पोस्ट लिखा हुए

Updated On: Jan 10, 2019 11:28 AM IST

Ankur Tripathi

0
Happy Birthday Hrithik: ऋतिक के जन्मदिन पर एक्स वाईफ ने एक्टर से कही अपने दिल की बात,पढ़ें

बॉलीवुड के हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन आज यानी 10 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. जहां इस मौके पर ऋतिक के परिवार में खुशी का माहौल है. ऐसे में ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट लिखकर अपनी दिल की बात ऋतिक से कही है. देखिए सुजैन खान ये बेहद रोमांटिक सा पोस्ट.

ऋतिक के जन्मदिन पर सुजैन खान ने ऑफीशियल इंस्‍टाग्राम हैंडल से अपनी और ऋतिक रोशन और बच्चों की कई तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि ''मेरे बीबीएफएफ को इस दुनिया और अनेक लोकों में हैप्पीएस्ट बर्थडे. ये ताकत हमेशा तुम्हारे साथ रहेगी.'' वहीं सुजैन ने ऋतिक को एक अच्छा पिता और सोलमेट भी बताया है.

[ यह भी पढ़ें : Video : बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की तरफ किसी लड़की ने देखा भी तो ये काम करेंगी आलिया भट्ट,पढ़ें ]

ऋतिक रोशन की फिल्मों की बात करें तो ऋतिक इन दिनों अपनी फिल्म 'सुपर 30' की तैयारियों में लगे हुए हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. वही इसके साथ ही ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी इन दिनों थ्रोट कैंसर से ग्रस्त हैं. जहां हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. अब देखना होगा कि ऋतिक आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते है या नहीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi