केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गरीबी को नहीं, बल्कि गरीब को ही हटाने का काम किया है.
बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं से ‘फीडबैक’ लेने का दूसरा चरण जयपुर में शुरू किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘लोगों के दिलों से कांग्रेस उतर चुकी है और कांग्रेस का आकर्षण खत्म हो गया है. यह वही कांग्रेस है जिसने गरीबी को नहीं, गरीब को ही हटाने का काम किया है.’
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के खिलाफ पूरे देश में माहौल चल रहा है. कांग्रेस घुसपैठियों का साथ दे रही है और देश को बांटने वाली ताकतों के पक्ष में कांग्रेस खड़ी हुई है.’
36 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकर्ताओं से राय ली:
पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के दूसरे चरण के पहले दिन सात जिलों की 36 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकर्ताओं से राय ली. संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पहले दिन करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, भरतपुर, अजमेर (शहर व देहात), टोंक व दौसा के कार्यकर्ताओं की राय ली गयी.
तीन दिन के इस चरण में पार्टी भरतपुर, अजमेर व जयपुर संभाग की 98 विधानसभाओं के लिए कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेगी. इसे सेंट्रल कमेटी के पास भेजा जाएगा जो प्रत्याशी तय करते समय इसको भी ध्यान में रखेगी.
इससे पहले पार्टी ने रणकपुर में तीन दिवसीय बैठक में राज्य के चार संभागों की 102 विधानसभा सीटों के लिए कार्यकर्ताओं से राय ली थी.
राज्य की 200 सीटों के लिए मतदान सात दिसंबर को होना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.