मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी करने पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि सीबीआई को जेल से बयानबाजी करने को लेकर अदालत को अवगत कराना चाहिए.
सुशील ने ट्वीट कर कहा कि चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद न चुनाव लड़ सकते हैं, न सजा काटने तक बंदी रहते हुए वे बयानबाजी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह लगातार ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं. उस पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे कोर्ट को अवगत कराना चाहिए.
चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद न चुनाव लड़ सकते हैं, न सजा काटने तक बंदी रहते हुए वे बयानबाजी कर सकते हैं। जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वे जिस तरह से लगातार ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं, उस पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे कोर्ट........ pic.twitter.com/qApQ3nXnI6
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 25, 2018
अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो: लालू
लालू ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम नहीं देने के आग्रह को लेकर उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो. अरे शर्म करो.’
इसी के साथ लालू ने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'तोहार लोगन के इकबाल खत्म बा. चोर दरवाजे से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.’ दरअसल सुशील ने गत 23 सितंबर को गया जिले में पितृपक्ष मेले का उद्घाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम नहीं देने का आग्रह किया था.
हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लों...अरे शर्म करों...
क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.. pic.twitter.com/YEPbhYwr6n
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2018
मेरा कार्यालय चलाएगा ट्विटर हैंडल: लालू
पटना शहर में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुशील से जब पत्रकारों ने उनके उक्त बयान के बारे में पूछा तो वह इस पर बिना टिप्पणी किए वहां से रवाना हो गए. हालांकि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लालू यादव के जेल में रहते हुए बयानबाजी करने पर सीबीआई को नोटिस लेने की बात जरूर कही.
इसके बाद लालू ने अपने ट्वीट के बारे में सफाई देते हुए कहा, 'प्रिय मित्रों, जेल में रहते हुए, मेरा ट्विटर हैंडल परिवार के परामर्श से मेरे कार्यालय द्वारा संचालित किया जाएगा. मैं आगंतुकों के माध्यम से अपने मन की बात बोलूंगा. संविधान को संरक्षित करने और कमजोर समूहों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी.’
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.