live
S M L

ओडिशा: 1942 के शहीदों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी

अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार की तरह ही ओडिशा के भद्रक जिले में भी नरसंहार हुआ था

Updated On: Feb 17, 2019 06:01 PM IST

Bhasha

0
ओडिशा: 1942 के शहीदों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी

केंद्रीय गृह मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने रविवार को ओडिशा के भद्रक जिले का दौरा किया और 1942 में अंग्रेज पुलिस की गोलीबारी में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजनाथ सिंह का जिले में एक जनसभा को संबोधित करने और बीजेपी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेने का भी कार्यक्रम है. राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ दोपहर करीब एक बजे इराम पहुंचे.

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: महबूबा मुफ्ती के दौरे से पहले जम्मू में PDP का दफ्तर सील

केंद्रीय मंत्री ने शहीद स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हाल में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले CRPF जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘जवानों का सर्वोच्च बलिदान (पुलवामा में) व्यर्थ नहीं जाएगा.’

अमृतसर में जलियांवाला बाग नरसंहार की तरह ही ओडिशा के भद्रक जिले में भी नरसंहार हुआ था. उस वक्त अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर अंग्रेजों ने गोली चला दी थी. उस हादसे में करीब 29 लोग मारे गए थे. राजनाथ सिंह ने भद्रक नगर के बाहरी इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जाने से पहले यहां भद्र काली मंदिर में दर्शन किया.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद, Whatsapp Group उग्र राष्ट्रवाद, नफरत और युद्धोन्माद को हवा दे रहे हैं

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi