live
S M L

राजनाथ सिंह ने बताया- 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयार हो रहा है पार्टी का घोषणा पत्र

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 15 कमेटियों का गठन करेंगे, इनमें विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक शामिल होंगे, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके

Updated On: Jan 13, 2019 05:18 PM IST

FP Staff

0
राजनाथ सिंह ने बताया- 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कैसे तैयार हो रहा है पार्टी का घोषणा पत्र

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के लोकसभा चुनाव की घोषणापत्र समिति की मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी महासचिव राम माधव सहित अन्य शामिल थे. मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हम 15 कमेटियों का गठन करेंगे, इनमें विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक शामिल होंगे, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 41 लोगों की तीन अलग-अलग कमेटी बनाई है. तीनों ही कमेटियों में घोषणा पत्र (संकल्प पत्र), प्रचा-प्रसार और सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क शामिल है. बीजेपी ने राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

अरुण जेटली, निर्मला सीतारमन, थावरचंद गहलोत, रवि शंकर प्रसाद, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, केजी अलफॉस, शिव राज सिंह चौहान, किरण रिजूजू,सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, अर्जुन मुंडा, राम माधव,भूपेंद्र यादव,नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, संजय पासवान,हरी बाबू और राजेंद्र मोहन सिंह चीमा भी इस कमेटी में शामिल हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi