live
S M L

हिंदू सेना ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से कहा- टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अनंत एक्सप्रेस किया जाए

हिन्दू सेना ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से 'टीपू एक्सप्रेस' का नाम केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की याद में बदलकर 'अनंत एक्सप्रेस' करने की गुजारिश की है

Updated On: Nov 12, 2018 06:23 PM IST

FP Staff

0
हिंदू सेना ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से कहा- टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर अनंत एक्सप्रेस किया जाए

पिछले कुछ समय में देखें तो कई शहरों और ट्रेनों के नाम बदले गए हैं. नाम बदलना इन दिनों खूब 'ट्रेंड' में है. अब दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू सेना ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से 'टीपू एक्सप्रेस' का नाम केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की याद में बदलकर 'अनंत एक्सप्रेस' करने की गुजारिश की है. वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार को निधन हो गया. वो 59 साल के थे और काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे.

हिन्दू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर कहा है कि आज हिन्दू सेना ने पीयूष गोयल को खत लिखकर 'टीपू एक्सप्रेस' का नाम बदलकर 'अनंत एक्सप्रेस' करने की गुजारिश की है. साथ ही उन्होंने पीयूष गोयल को भेजे गए खत को भी पोस्ट किया है. जिसमें कहा गया है कि देश के राष्ट्रवादी नागरिकों की ओर से हिंदू सेना आपसे टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर कर्नाटक के असली बेटे अनंत कुमार के नाम पर रखा जाए.

आपको बता दें कि कर्नाटक में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को टीपू जयंती मनाई गई थी. जिसे लेकर राज्य के कई हिस्सों में बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था. हालांकि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री यहां मुख्य कार्यक्रम से दूर रहें, जो कांग्रेस विधायकों को नागवार गुजरा था. राज्य में पिछली सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार ने बीजेपी और कई हिंदू संगठनों के सख्त विरोध के बावजूद 2015 से हर साल 10 नवंबर को टीपू जयंती मनाने की शुरूआत की थी.

टीपू सुल्तान 18वीं सदी में मैसूर रियासत के शासक रहे थे. उनका जन्म दिवस राज्य में टीपू जयंती के तौर पर मनाया जाता है. अंग्रेजों की सेना से श्रीरंगपट्टनम के अपने किले को बचाते हुए वह मई 1799 में मारे गए थे. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विपक्ष में रहने के दौरान इस तरह के समारोहों की जरूरत पर सवाल उठाया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi