बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा एक बार फिर चर्चा में हैं. बुधवार को हेमंत ने कैंसर होने की वजह हमारे पिछले जन्म में किए पापों को बताया था. हेमंत अपने इस बयान के चलते आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. अपने इस बयान से बचाव के लिए हेमंत बुधवार से एक के बाद एक कई ट्वीट कर चुके हैं.
इस लड़ाई में हेमंत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी बीच में ले आए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जवाब देते हुए लिखा कि पिडी (राहुल गांधी का डॉग) विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है. इससे उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चिदंबरम पर निशाना साधा है.
बुधवार को हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था 'जब हम पाप करते हैं तो भगवान हमें सजा देता है. कई बार किसी युवा को कैंसर हो जाता है या किसी हादसे का शिकार हो जाता है. यह ईश्वर की नाराजगी के कारण होता है.'
हेमंत के कैंसर वाले बयान की आलोचना करते हुए पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया 'असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कैंसर पाप करने वालों के लिए न्याय है. ऐसा होता है जब कोई पार्टी बदलता है.'
'Cancer is divine justice for sins' says Assam Minister Sharma. That is what switching parties does to a person.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 22, 2017
चिदंबरम के इस ट्वीट पर गुस्साए हेमंत ने भी ट्वीट से नाराजगी जाहिर की है. हेमंत ने ट्वीट किया 'सर, आप कांग्रेस में दोबारा कब आए थे? जितना मैं जानता हूं आप तमिल मनीला कांग्रेस में थे. विशेषाधिकार प्राप्त लोग कुछ भी कर सकते हैं. चिट फंड से लेकर INX मीडिया स्कैम और पार्टी बदलने तक कुछ भी. खैर, पिडी विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है.'
By the way sir when did you rejoin @INCIndia ? As per as I know you were in Tamil Maanila Congress. Privileged people can indulged in any activity right from Chit Fund to Inxmedia, can switch party. After all #Pidi likes privileged people https://t.co/P7CMBIRCYQ
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 23, 2017
हालांकि इससे पहले भी बुधवार को बीजेपी नेता ने चिदंबरम को जवाब दिया था उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था 'सर, मुद्दे को भटाइए नहीं, मैंने सीधा कहा था कि हिंदू लोग कर्मों में विश्वास करते हैं और लोग बीमार पिछले जन्म में किए गए पापों के कारण होते हैं. इसमें आप भी विश्वास नहीं करते हैं? मुझे नहीं पता आपकी पार्टी (कांग्रेस) में कहा हिंदू दर्शनशास्त्र की बात होती है.'
Sir, please do not distort. Simply I said that Hinduism believe in karmic law and human sufferings are linked to karmic deficiency of past life.Don’t you belief that too?Of course in your party I do not know whether Hindu philosophy can be discussed at all https://t.co/P7CMBIRCYQ
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 22, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.