live
S M L

हेमंत बिस्वा सरमा का चिदंबरम को तीखा पलटवार, लिया राहुल के कुत्ते का नाम

हेमंत बिस्वा सरमा ने पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा कि आप घोटाले कर सकते हैं, क्योंकि पिडी विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को पसंद करता है

Updated On: Nov 23, 2017 05:13 PM IST

FP Staff

0
हेमंत बिस्वा सरमा का चिदंबरम को तीखा पलटवार, लिया राहुल के कुत्ते का नाम

बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा एक बार फिर चर्चा में हैं. बुधवार को हेमंत ने कैंसर होने की वजह हमारे पिछले जन्म में किए पापों को बताया था. हेमंत अपने इस बयान के चलते आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. अपने इस बयान से बचाव के लिए हेमंत बुधवार से एक के बाद एक कई ट्वीट कर चुके हैं.

इस लड़ाई में हेमंत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी बीच में ले आए हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जवाब देते हुए लिखा कि पिडी (राहुल गांधी का डॉग) विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है. इससे उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से चिदंबरम पर निशाना साधा है.

बुधवार को हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा था 'जब हम पाप करते हैं तो भगवान हमें सजा देता है. कई बार किसी युवा को कैंसर हो जाता है या किसी हादसे का शिकार हो जाता है. यह ईश्वर की नाराजगी के कारण होता है.'

हेमंत के कैंसर वाले बयान की आलोचना करते हुए पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया 'असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कैंसर पाप करने वालों के लिए न्याय है. ऐसा होता है जब कोई पार्टी बदलता है.'

चिदंबरम के इस ट्वीट पर गुस्साए हेमंत ने भी ट्वीट से नाराजगी जाहिर की है. हेमंत ने ट्वीट किया 'सर, आप कांग्रेस में दोबारा कब आए थे? जितना मैं जानता हूं आप तमिल मनीला कांग्रेस में थे. विशेषाधिकार प्राप्त लोग कुछ भी कर सकते हैं. चिट फंड से लेकर INX मीडिया स्कैम और पार्टी बदलने तक कुछ भी. खैर, पिडी विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को ही पसंद करता है.'

हालांकि इससे पहले भी बुधवार को बीजेपी नेता ने चिदंबरम को जवाब दिया था उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था 'सर, मुद्दे को भटाइए नहीं, मैंने सीधा कहा था कि हिंदू लोग कर्मों में विश्वास करते हैं और लोग बीमार पिछले जन्म में किए गए पापों के कारण होते हैं. इसमें आप भी विश्वास नहीं करते हैं? मुझे नहीं पता आपकी पार्टी (कांग्रेस) में कहा हिंदू दर्शनशास्त्र की बात होती है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi