मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन रही है. लेकिन मतगणना से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए कहा एक रोज पहले कहा था कि वो राज्य के लोगों के मूड को भली तरह भांप सकते हैं और वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल से उलट होंगे. दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा था कि बीजेपी को एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी.
असली नतीजे आने से पहले एक बार फिर याद कर लेना ठीक है कि एग्जिट पोल में क्या कहा गया था. इंडिया टुडे-एक्सिस की तरफ से बीजेपी को 47 से 55 सीट मिलने की बात कही गई थी. कांग्रेस के लिए 13 से 20 सीट थीं. रिपब्लिक सी वोटर्स ने बीजेपी को 41 और कांग्रेस को 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. टाइम्स नाउ वीएमआर ने तो बीजेपी का अर्ध शतक बनवा दिया. बीजेपी को 51 और कांग्रेस को 16 सीटें. सहारा समय के मुताबिक बीजेपी को 42 से 52 और कांग्रेस को 18 से 24 सीटों का अनुमान लगाया गया था. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने 55 और 13 सीटों की भविष्यवाणी की थी. जाहिर है, 55 बीजेपी के लिए. एबीपी न्यूज ने बीजेपी को 35 से 41 और कांग्रेस को 26 से 32 सीट मिलने की संभावना जताई थी. न्यूज नेशन के मुताबिक बीजेपी 43 से 47 और कांग्रेस 19 से 23 सीट जीत सकती है.
नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनाव हुए थे. एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. इसलिए एक बार फिर याद कर लीजिए कि तब चुनाव में क्या हुआ था. 68 सीटों के लिए राज्यभर में करीब 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सुबह वोटिंग की शुरुआत के बाद दोपहर 1 बजे तक मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन एक बजे के बाद वोटिंग में रफ्तार आई. दोपहर दो बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो शाम तक 74 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई.
68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मैदान में उतरे 337 उम्मीदवारों में 60 निवर्तमान विधायक शामिल हैं. मतदान के लिए राज्य में 7525 मतदान बूथ की स्थापना की गई थी और चुनाव ड्यूटी में 37605 कर्मियों की तैनाती की गई. राज्य में मतदाताओं की संख्या 50,25,941 है. हिमाचल प्रदेश के इस चुनाव की और भी कई विशेषता हैं. राज्य की छह सीटों पर महिला मतदाता ही निर्णायक हैं. महिला मतदाताओं की संख्या यूं तो कुल 24.5 लाख है मगर जुब्बल कोटखाई, नादौन, बदसर, सुजानपुर, हमीरपुर और लाहौल स्पिति में महिला मतदाताओं की तादाद पुरुषों से अधिक है. वैसे राज्य के कुल 49,88,367 वोटरों में महिलाओं के मुकाबले पुरुष वोटरों की तादाद बस 75,000 ही अधिक है.
भारतीय जनता पार्टी विधान सभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस पार्टी भी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बहुजन समाज पार्टी 42 सीटों पर, सीपीएम 14 सीटों पर एनसीपी 2, सीपीआई 3, एसपी 2 और 112 निर्दलीय इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कड़ा मुकाबला है. यहां सबसे अधिक 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र लाहौल-स्पीति है, जहां सबसे कम मतदाता हैं.
प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सोलन जिला के अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पूर्व वर्ष 2012 में उन्होंने शिमला (ग्रामीण) से चुनाव लड़ा था. इस बार यह सीट उन्होंने अपने पुत्र विक्रमादित्य सिंह के लिए छोड़ दी और खुद अर्की से चुनाव लड़ा. अर्की में उनका मुकाबला बीजेपी के नए उम्मीदवार रतन सिंह पाल से हो रहा है. बीजेपी ने यहां पुराने प्रत्याशी गोबिंदराम शर्मा को इस बार टिकट नहीं दिया. अर्की में 84,560 मतदाता हैं जिनमे से 63107 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76.8 रहा जबकि पुरुषों की मतदान प्रतिशतता 72.5 प्रतिशत रही.
भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल जिला हमीरपुर के सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के राजेंद्र राणा जो कभी उनके करीबी थे उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 67065 थे, जिनमें से 49674 मतदाताओं (80. 603 प्रतिशत) ने अपने मत का प्रयोग किया. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बागी उम्मीदवारों दोनों ही दलों की स्थिति शंका जनक बना दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 18, 2017
गुजरात और हिमाचल चुनाव नतीजों ने जनता के बीजेपी की गुड गवर्नेंस और विकास की राजनीति में भरोसे को जाहिर किया है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्हीं की वजह से हमें इतनी बेहतर जीत हासिल हो चुकी है.
गुजरात और हिमाचल चुनाव में जीत के बाद दिल्ली मुख्यालय पहुंचे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का स्वागत करते बीजेपी कार्यकर्ता
मातुल सक्सेना -
हिमाचल प्रदेश में घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने के बाद हाई कमान द्वारा अगले मुख्य मंत्री के बारे में बात करने के लिए मंडी ज़िला के सिराज क्षेत्र से विजयी जय राम ठाकुर को हाई कमान द्वारा दिल्ली विचार-विमर्श के लिए बुलाया गया है. जय राम ठाकुर के नाम पर भी मुख्यमंत्री पद के लिए विचार हो सकता है. वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा इस दौड़ में सबसे आगे हैं. इसके बावजूद, संभव है कि ठाकुर के नाम पर सहमति बन जाए
हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय l
मातुल सक्सेना
हिमाचल प्रदेश के दोपहर तक प्राप्त विधान सभा चुनाव परिणामों और रुझानों से अब यह साफ़ हो गया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी l अभी तक प्राप्त रुझानों के अनुसार चंबा और कांगड़ा जिला की 20 सीटों में से चंबा जिला में 4 सीटों और कांगड़ा जिला में 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव जीत लिया या रुझानों में पार्टी आगे है l चुनाव आयोग से अधिकृत घोषणा की इन सीटों पर प्रतीक्षा है l उपलब्ध सुचना के अनुसार चंबा जिला के चुराह , भरमौर और चंबा और भटियात में बीजेपी ने चुनाव जीत लिया है l कांगड़ा जिला की नूरपुर , जवाली , जसवां, जयसिंहपुर , सुल्लाह , धर्मशाला , बैजनाथ , ज्वालामुखी सीट कांग्रेस ने जीत ली है l शाहपुर में बीजेपी ने बढत बनाई हुई है l प्रदेश के अन्य जिलों में भी बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है l
हिमाचल प्रदेश में घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने के बाद हाई कमान द्वारा अगले मुख्य मंत्री की तलाश बारे बात करने के लिए मंडी ज़िला के सिराज क्षेत्र से विजयी जय राम ठाकुर को हाई कमान द्वारा दिल्ली विचार-विमर्श के लिए बुलाया गया है । जय राम ठाकुर के नाम पर भी मुख्यमंत्री के लिए विचार हो सकता है । वैसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा इस दौड़ में सबसे आगे हैं।
जुब्बल-कोटखाई से कांग्रेस के रोहित ठाकुर लगभग 9,000 वोटों से जीते.
कांग्रेस के तीन मौजूदा मंत्री हारे बल्ह से प्रकाश चौधरी, धर्मशाला से सुधीर शर्मा और चंबा के भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी
इसमें कोई शक नहीं है कि यह एक बड़ी जीत है. बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर पीएम तक सभी ने अच्छा काम किया.गुजरात और हिमाचल दोनों राज्यों की जनता ने विकास को पहचाना है और वोट किया है- निर्मला सीतारमण, रक्षामंत्री
मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा, वह (राहुल गांधी) अभी-अभी अध्यक्ष बने हैं. लेकिन 'सिर मुड़ाते ही ओले पड़ गए'- राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
सीपीएम ने कांग्रेस की परंपरागत ठियोग पर जीत के बाद बयान जारी करके कहा है कि यह जीत पार्टी के ठियोग की जनता के हित के लिए किए काम और उनके अधिकारों की रक्षा का नतीजा है और लोगों का पार्टी में भरोसा दिखाता है. (पीटीआई)
वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला (ग्रामीण) सीट से जीते. उना से कांग्रेस के ही सतपाल सिंह रायजादा जीते
शिमला शहरी से बीजेपी के सुरेश भारद्वाज लगातार तीसरी बार जीते. कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी को हराया
धर्मपुर से बीजेपी के महेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की
सिरमौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विनय कुमार ने जीत दर्ज की.
कांग्रेस ने अपनी परंपरागत ठियोग सीट खो दी है. इस सीट पर सीपीएम के प्रत्याशी राकेश सिंहा ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर कांग्रेस ने तीन प्रत्याशी उतारे थे. इस सीट पर आठ बार से कांग्रेस की विद्या स्टोक्स विधायक थीं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री ने इस सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया तो विद्या स्टोक ने यह सीट उनके लिए छोड़ दी, बाद में सीएम ने अरकी से पर्चा भरा तो विद्या ने फिर यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया. लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई तो कांग्रेस ने बिहारी लाल खाची का नाम आगे बढ़ाया, बाद में पता चला कि कांग्रेस ने दीपक राठौर को टिकट दिया है. इससे नाराज विद्या ने नामांकन दाखिल किया लेकिन उनका पर्चा चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया और दीपक राठौर प्रत्याशी बने.
प्रेम कुमार धूमल फिर 4400 वोटों से आगे चल रहे हैं. आखिरी चरण की मतगणना जारी है.
गुजरात और हिमाचल चुनाव में पार्टी की जीत पर जम्मू में जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता.
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर बाहर का वीडियो फुटेज
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर बाहर का वीडियो फुटेज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसदीय कार्यवाही में भाग लेने संसद पहुंचे
एक बजे तक हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर ग्राफ
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की जीत का जश्न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता
वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा सीट पर बनाई निर्णायक बढ़त
मातुल सक्सेना -
पालमपुर से भारतीय जनता पार्टी की इंदुगोस्वामी 2700 वोटों से चुनाव हारीं। इंदुगोस्वामी हिमाचल प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं ।
मातुल सक्सेना -
शिमला ज़िला की कुसुम्पटी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के अनिरुध्द सिंह ने बीजेपी की श्री मति विजय ज्योति को 9,397 मतों से हरा कर चुनाव में विजय श्री प्राप्त कर ली है ।
मातुल सक्सेना -
छठे राउंड में धूमल 564 मतों से आगे
मातुल सक्सेना -
भारतीय जनता पार्टी को पहला झटका मंडी ज़िला के जोगिंद्र नगर से लगा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रेमकुमार धूमल के समधी गुलाबसिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश राणा से चुनाव हार गए हैं. प्रकाश राणा निर्दलीय उम्मीदवार थे .