live
S M L

हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2017: 44 सीटों पर जीती बीजेपी

पांच साल की कांग्रेस सरकार के बाद अब हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है

| December 18, 2017, 10:00 PM IST

FP Staff

0
हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणाम 2017: 44 सीटों पर जीती बीजेपी

मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सरकार बन रही है. लेकिन मतगणना से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एग्जिट पोल के नतीजों को नकारते हुए कहा एक रोज पहले कहा था कि वो राज्य के लोगों के मूड को भली तरह भांप सकते हैं और वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल से उलट होंगे. दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा था कि बीजेपी को एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी.

असली नतीजे आने से पहले एक बार फिर याद कर लेना ठीक है कि एग्जिट पोल में क्या कहा गया था. इंडिया टुडे-एक्सिस की तरफ से बीजेपी को 47 से 55 सीट मिलने की बात कही गई थी. कांग्रेस के लिए 13 से 20 सीट थीं. रिपब्लिक सी वोटर्स ने बीजेपी को 41 और कांग्रेस को 25 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. टाइम्स नाउ वीएमआर ने तो बीजेपी का अर्ध शतक बनवा दिया. बीजेपी को 51 और कांग्रेस को 16 सीटें. सहारा समय के मुताबिक बीजेपी को 42 से 52 और कांग्रेस को 18 से 24 सीटों का अनुमान लगाया गया था. न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने 55 और 13 सीटों की भविष्यवाणी की थी. जाहिर है, 55 बीजेपी के लिए. एबीपी न्यूज ने बीजेपी को 35 से 41 और कांग्रेस को 26 से 32 सीट मिलने की संभावना जताई थी. न्यूज नेशन के मुताबिक बीजेपी 43 से 47 और कांग्रेस 19 से 23 सीट जीत सकती है.

नौ नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनाव हुए थे. एक महीने से ज्यादा वक्त हो गया है. इसलिए एक बार फिर याद कर लीजिए कि तब चुनाव में क्या हुआ था. 68 सीटों के लिए राज्यभर में करीब 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. सुबह वोटिंग की शुरुआत के बाद दोपहर 1 बजे तक मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन एक बजे के बाद वोटिंग में रफ्तार आई. दोपहर दो बजे तक 54.09 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो शाम तक 74 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई.

himachalthumb

68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए मैदान में उतरे 337 उम्मीदवारों में 60 निवर्तमान विधायक शामिल हैं. मतदान के लिए राज्य में 7525 मतदान बूथ की स्थापना की गई थी और चुनाव ड्यूटी में 37605 कर्मियों की तैनाती की गई. राज्य में मतदाताओं की संख्या 50,25,941 है. हिमाचल प्रदेश के इस चुनाव की और भी कई विशेषता हैं. राज्य की छह सीटों पर महिला मतदाता ही निर्णायक हैं. महिला मतदाताओं की संख्या यूं तो कुल 24.5 लाख है मगर जुब्बल कोटखाई, नादौन, बदसर, सुजानपुर, हमीरपुर और लाहौल स्पिति में महिला मतदाताओं की तादाद पुरुषों से अधिक है. वैसे राज्य के कुल 49,88,367 वोटरों में महिलाओं के मुकाबले पुरुष वोटरों की तादाद बस 75,000 ही अधिक है.

भारतीय जनता पार्टी विधान सभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस पार्टी भी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बहुजन समाज पार्टी 42 सीटों पर, सीपीएम 14 सीटों पर एनसीपी 2, सीपीआई 3, एसपी 2 और 112 निर्दलीय इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कड़ा मुकाबला है. यहां सबसे अधिक 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा चुनाव क्षेत्र लाहौल-स्पीति है, जहां सबसे कम मतदाता हैं.

प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सोलन जिला के अर्की से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पूर्व वर्ष 2012 में उन्होंने शिमला (ग्रामीण) से चुनाव लड़ा था. इस बार यह सीट उन्होंने अपने पुत्र विक्रमादित्य सिंह के लिए छोड़ दी और खुद अर्की से चुनाव लड़ा. अर्की में उनका मुकाबला बीजेपी के नए उम्मीदवार रतन सिंह पाल से हो रहा है. बीजेपी ने यहां पुराने प्रत्याशी गोबिंदराम शर्मा को इस बार टिकट नहीं दिया. अर्की में 84,560 मतदाता हैं जिनमे से 63107 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया. महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76.8 रहा जबकि पुरुषों की मतदान प्रतिशतता 72.5 प्रतिशत रही.

भारतीय जनता पार्टी के भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल जिला हमीरपुर के सुजानपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के राजेंद्र राणा जो कभी उनके करीबी थे उनके विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 67065 थे, जिनमें से 49674 मतदाताओं (80. 603 प्रतिशत) ने अपने मत का प्रयोग किया. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बागी उम्मीदवारों दोनों ही दलों की स्थिति शंका जनक बना दी है.

Tags: assembly elections 2017assembly pollsassembly polls in 2017assembly polls in himachalassembly polls indiaBjpCongresselection counting live today himachal Pradeshelections 2017Himachal Electionhimachal election 2017himachal election result 2017himachal election resultshimachal pradesh assembly constituencyhimachal pradesh assembly constituency maphimachal pradesh assembly election resultshimachal pradesh assembly election results 2017himachal pradesh assembly elections 2017himachal pradesh Assembly elections resultshimachal pradesh assembly poll predictionhimachal pradesh assembly poll prediction 2017himachal pradesh assembly poll surveyhimachal pradesh assembly polls resulthimachal pradesh assembly polls result 2017himachal pradesh assembly seatshimachal pradesh bjp candidate list 2017himachal pradesh bjp candidates 2017himachal pradesh chunav resulthimachal pradesh chunav result 2017himachal pradesh chunav result livehimachal pradesh constituency wise resultHimachal Pradesh electionhimachal pradesh election 2017 who will winhimachal pradesh election congress candidatehimachal pradesh election congress candidate listhimachal pradesh election live countinghimachal pradesh election live counting resulthimachal pradesh election live result 2017himachal pradesh election live vote countinghimachal pradesh election party listhimachal pradesh election party namehimachal pradesh election party wise resulthimachal pradesh election resulthimachal pradesh election resultshimachal pradesh election results 2017himachal pradesh lok sabha constituencyhimachal pradesh political partyPM Narendra ModiRahul GandhiVidhan sabha election resultsVidhan sabha election results 2017who will win himachal pradesh electionहिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017
0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi