हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बच चुका है. बीजेपी ने जहां मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया. वहीं एक दिन बाद कांग्रेस ने भी चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने जारी किया.
Shimla: Congress releases election manifesto for Himachal Pradesh Assembly polls pic.twitter.com/aYmNNzzeot
— ANI (@ANI) November 1, 2017
इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी की हार का अंदाजा लग रहा है. हार से बचने के लिए धूमल को आगे किया है. हिमाचल का विकास तेजी से होगा. घोषणापत्र में पार्टी ने किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देकर कृषि क्षेत्र को मजबूत करने, सरकारी क्षेत्र में 1.50 लाख नौकरियां पैदा करने और 50,000 कॉलेज छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने के वादे किए हैं.
कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में ये वादे भी किए हैं कि 2004 से पहले की पेंशन योजना फिर से शुरू की जाएगी, दो साल के बाद अनुबंध पर काम करने वाले कर्मियों की सेवा नियमित की जाएगी, दिहाड़ी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी और भ्रष्टाचार निरोधक शिकायत समाधान आयुक्त की नियुक्ति की जाएगी.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में राज्य नौ नवंबर से मतदान होना है और 18 दिसंबर को नतीजों का ऐलान होगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.