live
S M L

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: 349 उम्मीदवारों के साथ तैयार है चुनावी मैदान

राज्य में एक चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

Updated On: Oct 27, 2017 01:40 PM IST

Bhasha

0
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: 349 उम्मीदवारों के साथ तैयार है चुनावी मैदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 9 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए नाम वापस लेने की गुरुवार को आखिरी तारीख थी और इस तरह मैदान में कुल 349 उम्मीदवार हैं.

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने सभी 68 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. धर्मशाला से सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके बाद कारसोंग (एससी) में 10 उम्मीदवार हैं.

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अर्की सीट पर चार पक्षीय मुकाबले का सामना कर रहे हैं. वहां से बीजेपी से रत्तन सिंह पाल उम्मीदवार हैं.

विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर से मैदान में हैं. वहां पांच पक्षीय मुकाबले में कांग्रेस की ओर से राजिंदर राणा उम्मीदवार हैं.

प्रदेश बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती पांच पक्षीय मुकाबले में कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा का सामना कर रहे हैं. वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खु बीजेपी विधायक विजय अग्निहोत्री के खिलाफ नदौन सीट पर चुनावी मैदान में हैं.

राज्य में एक चरण में 9 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi