live
S M L

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार की जीत को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर

झारखंड की दो सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में एक पर बीजेपी, तो दूसरी पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है

Updated On: Apr 11, 2018 05:34 PM IST

FP Staff

0
राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार की जीत को चुनौती देने वाली याचिका मंजूर

राज्यसभा चुनाव में झारखंड सीट से कांग्रेस उम्मीदवार धीरज साहु की जीत को चुनौती देने वाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट में स्वीकृति मिल गई है. इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर धीरज साहू को इस मामले में जवाब देने को कहा है.

दरअसल बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सोंथालिया ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धीरज साहु की जीत को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. प्रदीप सोंथालिया ने अपनी याचिका में जेएमएम विधायक अमित महतो के वोट को रद्द करने की मांग की है. दरअसल अमित महतो को राज्यसभा चुनाव के दिन ही सरकारी अधिकारी से मारपीट के एक केस में दो साल की सजा सुनाई गई, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई.

1 वोट से जीते थे धीरज साहू

कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू ने मात्र प्वाइंट वन से प्रदीप सोंथालिया पर राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई. मतगणना के वक्त प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने अमित महतो के वोट को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन निर्वाचन अधिकारी से उसे ठुकरा दिया. इसके खिलाफ प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली जाकर भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी

झारखंड की दो सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में एक पर बीजेपी, तो दूसरी पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi