कर्नाटक में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही पार्टी जनता दल (सेक्युलर) के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कांग्रेस को अपने सहयोगी पार्टियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी है.
देवेगौड़ा ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठजोड़ करने से पहले कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए.
बेंगलुरु में गुरुवार देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए कांग्रेस बड़े भाई की तरह है. इस साल लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने से पहले उसे (कांग्रेस) हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए. सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है.’
गौड़ा ने अपने बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को भी सलाह दी कि वह गठबंधन सरकार चलाने में आ रही तकलीफों को बर्दाश्त करें.
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा. मुझे पता है कि गठबंधन सरकार चलाने में कुमारस्वामी को कितनी परेशानियां हो रही हैं. उन्हें लक्ष्य पाने के लिए इसे बर्दाश्त करना होगा. जो भी तकलीफें हों, पार्टी को उसे नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ना होगा.’
बता दें कि लोकसभा चुनावों में 2:1 के अनुपात में सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत के संदर्भ में गौड़ा का यह बयान आया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.