देश की सर्वोच्च एजेंसी सीबीआई में अभी घमासान मचा हुआ है. मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. सीबीआई के शीर्ष दो अधिकारियों की लड़ाई के बीच में सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा. सरकार ने दोनों अधिकारियों को पद से हटा दिया है. सरकार के इस फैसले के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इस पूरे मामले को राफेल डील से जोड़ दिया.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार ने राफेल मामले में जांच करने की आलोक वर्मा की इच्छा के चलते पद से हटाया है?
Scared of the Rafale Scam probe, Modi ji is killing India’s premier investigation agency.
Officers are being removed in hordes and fascism prevails! Can’t save the sinking ‘Sultanate’ by it!Modiji, why are you so scared of the Rafale probe?
चोर की दाढ़ी में तिनका? 5/n pic.twitter.com/SRTavSiEaq
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 24, 2018
उन्होंने कहा, आलोक वर्मा राफेल डील की जांच शुरू करने वाले थे इसलिए उन्हें हटा दिया गया और उनके अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. सुरजेवाला ने दावा किया कि आलोक वर्मा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या मामले में सख्ती बरत रहे थे. इसलिए मोदी सरकार ने उन्हें हटा दिया.
3/n PM Modi has demonstrated the true colour of his infamous ‘Modi Made Gujarat Model’ by this cloak-and-dagger mugging of CBI.
Has the CBI Director been sacked for his keenness to probe the layers of corruption in Rafale Scam? Isn’t the rest a shoddy cover up?Let PM answer! pic.twitter.com/80ckyFiOJX
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 24, 2018
सुरजेवाला सिर्फ यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सीबीआई की आजादी में आखिरी कील ठोंक दी है. सीबीआई की बदनामी अब पूरी हो गई है. एक वक्त की शानदार जांच एजेंसी, जिसकी अखंडता, विश्वसनीयता और दृड़ता खत्म करने का काम प्रधानमंत्री ने किया है.
Is there a co-relation betn Rafale deal and removal of Alok Verma? Was Alok Verma about to start investigations into Rafale, which cud become problem for Modi ji?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2018
सिर्फ कांग्रेस ही नहीं आम आदमी पार्टी को भी राफेल और सीबीआई के अधिकारियों को हटाने में कोई संबंध नजर आ रहा है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, क्या राफेल डील और आलोक वर्मा के हटाने के बीच कोई संबंध है. केजरीवाल ने पूछा, क्या आलोक वर्मा राफेल डील की जांच शुरू करने वाले थे जो आगे चलकर मोदी जी के लिए समस्या खड़ी कर सकता था.
सीबीआई निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजकर, सीबीआई मुख्यालय में छापा कौन डलवा रहा है?
सुना है 'रफेल-डील' पर जांच शुरू करने जा रहे थे छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक। उन्हें हटाकर रफेल से जुड़े कागज़ तलाशे जा रहे है क्या?— Manish Sisodia (@msisodia) October 24, 2018
वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, सीबीआई निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेजकर, सीबीआई मुख्यालय में छापा कौन डलवा रहा है? सुना है 'राफेल-डील' पर जांच शुरू करने जा रहे थे छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक. उन्हें हटाकर रफेल से जुड़े कागज़ तलाशे जा रहे है क्या?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.