हार्दिक पटेल का अनिश्चितकालीन अनशन 12वें दिन भी जारी रहा. इसके साथ ही उनकी अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) ने बुधवार को यह घोषणा की कि अगर गुजरात की बीजेपी सरकार 24 घंटे के अंदर उनके साथ बातचीत शुरू नहीं करती है तो वह जल भी त्याग देंगे.
अहमदाबाद के बाहरी इलाके में स्थित हार्दिक के आवास पर यह घोषणा करते हुए पीएएएस के संयोजक मनोज पनारा ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों को निश्चित रूप से अनशन स्थल पर आना चाहिए और पाटीदार नेता से बात करनी चाहिए.
अनिच्छितकालिन उपवास आंदोलन के बाहरवें दिन उत्तरगुजरात से पशुपालन से जुड़ी किसान महिलाएँ उपवास छावनी पर मेरा साथ देने और हौंसला बढ़ाने आइ।मेरा शरीर थोड़ा कमज़ोर हुआ है लेकिन नारी शक्ति के साथ उपवास आंदोलन और सरकार की ग़लत नीति के बारे में विस्तृत चर्चा की. pic.twitter.com/QmdcxFnUaN
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 5, 2018
'बिगड़ती जा रही है हार्दिक पटेल की हालत'
उन्होंने बताया कि हार्दिक की सेहत बिगड़ती जा रही है लेकिन सरकार ने इसके समाधान के लिए कोई मंशा जाहिर नहीं की है. अगर सरकार 24 घंटे के अंदर हार्दिक से बातचीत नहीं करती तो वह अब पानी पीना भी छोड़ देंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य भर लोग उन्हें लेकर चिंतित हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार को कोई परवाह नहीं है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.