live
S M L

स्थानीय पार्टियां एकजुट नहीं हुईं तो 2019 के बाद चुनाव नहीं होगा: हार्दिक

हार्दिक ने कहा, '2019 के चुनावों में मोदी सरकार के खिलाफ लोग ही लड़ेंगे. और मैं सड़कों पर उतरकर उनका साथ दूंगा. मेरा काम लोगों को जागरुक करना है, किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करना नहीं'

Updated On: Oct 27, 2018 02:58 PM IST

FP Staff

0
स्थानीय पार्टियां एकजुट नहीं हुईं तो 2019 के बाद चुनाव नहीं होगा: हार्दिक

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि अगर पूरे देश की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां एकजुट नहीं हूईं तो 2019 के बाद कोई भी चुनाव नहीं होगा. अलीबाग में संभाजी ब्रिगेड महाराष्ट्र के सम्मेलन में बोलते हुए पटेल ने कहा कि- 'अगर सरकार मराठा और धांगड़ समुदाय की मांगों को पूरा नहीं करती है तो 2019 के लोकसभा चुनाव बीजेपी के लिए सही नहीं होंगे.'

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पटेल का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव मोदी और किसानों के बीच लड़ा जाएगा. पटेल ने कहा- '2019 के चुनावों में मोदी सरकार के खिलाफ लोग ही लड़ेंगे. और मैं सड़कों पर उतरकर उनका साथ दूंगा. मेरा काम लोगों को जागरुक करना है, किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन करना नहीं.'

पटेल ने मराठा मोर्चा को एक राजनीतिक ड्रामा करार दिया और कहा कि हर राजनीतिक पार्टी इससे फायदा उठाने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवाजी मेमोरियल बनाने के बजाए सरकार को लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने की कोशिश करनी चाहिए. इसके पहले पिछले महीने ही पटेल ने किसानों की कर्ज माफी और नौकरियों के साथ साथ शिक्षण संस्थानों में पाटीदार समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर आमरण अनशन किया था. हालांकि 19वें दिन उन्होंने अपना अनशन खत्म कर लिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi