पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के नौवें दिन रविवार को अपनी वसीयत जारी की. वह अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की ऋण माफी की मांग को लेकर अनशन पर हैं. एक पाटीदार नेता ने कहा कि पटेल ने अपने माता-पिता, एक बहन, 2015 में कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवाओं के परिजनों और अपने गांव के पास एक पंजरापोल (बीमार और पुरानी गायों के लिए आश्रय) के बीच अपनी संपत्ति का वितरण किया है.
अनिश्चितकालिन उपवास आंदोलन के नौवें दिन गुजरात विधानसभा के विपक्षी नेता परेशभाई धानानी उपवास छावनी पर उपस्थित रहें।आशा रखते है विधानसभा में किसान और आरक्षण की बात को लेकर कोंग्रेस पार्टी प्रस्ताव लाए,आपके प्रस्ताव का भाजपा सहयोग नहीं करेगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. pic.twitter.com/UxOfueiubV
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 2, 2018
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रवक्ता मनोज पनारा ने अहमदाबाद के पास हार्दिक पटेल के निवास पर संवाददाताओं से कहा कि पटेल ने अपनी मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की इच्छा व्यक्त की है. यहां वह 25 अगस्त से अनशन पर हैं. तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी और आरजेडी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पिछले नौ दिनों में पटेल से मुलाकात की है. हालांकि बीजेपी सरकार ने अभी तक हस्तक्षेप नहीं किया है.
वहीं पनारा ने दावा किया कि पटेल का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. उन्होंने पिछले नौ दिनों से कुछ नहीं खाया है. उन्होंने पिछले 36 घंटों से पानी भी नहीं पीया है. उन्होंने कहा कि पटेल ने 'अपने खराब स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर की सलाह पर विचार करते हुए' वसीयत तैयार की है.
मेरे निवास पर आए लोगों पर ज़ुल्म और लाठीचार्ज बंद नहीं होगा तब तक मैं सरकारी या किसी भी डॉक्टर से चिकित्सा जांच नहीं कराऊँगा,पूरे प्रदेश से आए किसानों पर लाठीचार्ज किया एवं उनकी गाड़ियाँ जप्त की जा रही हैं,डर का माहोल खड़ा किया हैं।गांधी और सरदार का गुजरात लाचार होता जा रहा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 2, 2018
सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर हार्दिक को देखने गए. उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. उनका यूरिन और ब्लडप्रेशर सामान्य है. लेकिन हार्दिक ने खून की जांच कराने से इनकार कर दिया है.' उन्होंने यह कहा है कि जबतक उनके निवास पर आ रहे लोगों पर जुल्म और लाठीचार्ज बंद नहीं होगा तब तक वह किसी सरकारी या किसी भी डॉक्टर से जांच नहीं करवाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.