रविवार शाम करीब सात बजे पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल बीजेपी में शामिल हुए और कुछ ही घंटों में उन्होंने बीजेपी से नाता भी तोड़ लिया. उन्होंने गंभीर आरोप लगाए कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया. वहीं अब कहा जा रहा है कि हार्दिक पटेल के करीबी रहे नरेंद्र पटेल एक बार फिर उनके साथ आ सकते हैं.
नरेंद्र पटेल द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. हार्दिक ने ट्वीट में कहा, गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा खरीद लेगी. गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा है, गुजरात की जनता अपमान का बदला लेगी.
गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा ख़रीद लेंगी !! गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा हैं।गुजरात की जनता अपमान का बदला लेंगी !
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 23, 2017
इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, सत्ता के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले आंदोलनकारियों को खरीदने ने किए बीजेपी ने 500 करोड़ का बजट लगाया है. मुझे समझ नहीं आ रहा की विकास किया है तो ख़रीददारी क्यों!
सत्ता के सामने चला रहे आंदोलनकारी को ख़रीद ने किए BJP ने 500करोड़ का बजट लगाया हैं।मुझे समझ नहीं आ रहा की विकास किया है तो ख़रीददारी क्यों !
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 23, 2017
भाजपा के सामने में नहीं गुजरात की 6 करोड़ जनता लड़ रही हैं।व्यापारी,किसान,सभी समुदाय और मज़दूर भाजपा की तानाशाही से परेशान हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 23, 2017
गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. पिछले 20 दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं, तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से तीन दिन के गुजरात दौरे के लिए पहुंच चुके हैं. हार्दिक पटेल ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात भी की और माना जा रहा है कि वो कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी