गुजरात के भरूच में गुरुवार दोपहर एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक में लगभग 100 ईवीएम और वीवीपैट रखा हुआ था. हादसे के बाद सभी टूट गई. इस दौरान ट्रक में सवार तीन मजदूर और ड्राइवर घायल हो गए. सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
इधर इस घटना की फोटो ट्वीट करते हुए पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने पूछा कि सभी मशीनें टूट गई, ड्राइवर कैसे बच गया. इसे कौन सा 'कांड' नाम दिया जाए?
रिकाउंटिंग की मांग उठते ही EVM भरी ट्रक पलटी,इस कांड को कया नाम दे?? pic.twitter.com/qAw75cpfli
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 21, 2017
इसके बाद तो हार्दिक सोशल मीडिया यूजर के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने पूछा कि आप यही चाहते थे कि ईवीएम बच जाए, लेकिन ड्राइवर मर जाए.
सभी ईवीएम यहां के जंबूसर विस सीट के लिए सुरक्षित रखी गई थीं, जिन्हें गोदाम में रखने के लिए ले जाया जा रहा था.
EVM से भरी हुवी ट्रक ने भरूच के पास पलटी मारी,ड्राइवर को कुछ नहीं हुवा लेकिन EVM टूट गए हैं। pic.twitter.com/TVnwBsylWC
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 21, 2017
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था और ईवीएम से छेड़छाड़ के अपने आरोप को दोहराया था. पाटीदार आंदोलन से निकले हार्दिक ने कहा था कि ईवीएस से छेड़छाड़ कर जीत हासिल करने वाली बीजेपी को मैं बधाई देता हूं.
हार्दिक ने कहा था कि 'हमें वोट डालने के बाद भी ये सोचना पड़ता है कि हमारा वोट सही से पड़ा या फिर नहीं. ये कैसा लोकतंत्र है.' उन्होंने कहा था कि जापान, इजरायल जैसे देश अपने देश का चुनाव ईवीएम के भरोसे नहीं करते, लेकिन हम ऐसा करते हैं, ये सोचने की बात है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.