live
S M L

हार के डर से कुछ लोग कर रहे EVM की आलोचना: सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मसले पर कहा है कि हार के डर से कुछ लोग ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं

Updated On: Dec 18, 2017 08:58 AM IST

FP Staff

0
हार के डर से कुछ लोग कर रहे EVM की आलोचना: सीएम नीतीश

गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ियों की खबरें सामने आईं थी. कांग्रेस ने इसे लेकर बीजेपी पर खूब निशाना साधा और चुनाव आयोग तक को पीएम मोदी की कठपुतली बता दिया. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मसले पर कहा है कि हार के डर से कुछ लोग ईवीएम की आलोचना कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, हार के डर से चुनाव में ईवीएम की आलोचना जो कर लें. लेकिन ईवीएम के प्रयोग से चुनाव पारदर्शी और निष्पक्ष हुआ है. अब मतदान के अधिकार से कोई किसी को वंचित नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के समाप्त होते ही लगातार कांग्रेस और हार्दिक पटेल की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए गए..

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि ईवीएम हैक करने के लिए बीजेपी ने 140 इंजीनियर्स लगाए हैं. EVM पर पहले भी सवाल उठा चुके हार्दिक पटेल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्होंने लिखा, ‘अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के हाथों से 5000 ईवीएम मशीन के सोर्स कोड से हैकिंग करने की तैयारी है.’

उन्होंने लिखा, ‘अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा 140 सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के हाथों से 5000 ईवीएम मशीन के सोर्स कोड से हैकिंग करने की तैयारी है.’

हार्दिक पटेल ने आगे ट्वीट किया, ‘विसनगर, पाटन, राधनपुर, टंकारा, ऊजा, वाव, जेतपुर, राजकोट-68, 69, 70, लाठी-बाबरा, छोटा उदयपुर, संतरामपुर, सांवली, मांगरोल, मोरवाहड़फ, नादोद, राजपीपला, डभोई और खास करके पटेल और आदिवासी इलाके की विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम सोर्स कोड से हैकिंग करने का प्रयास हुआ है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi