कथित लव जेहाद को लेकर चर्चा में आई केरल की महिला हदिया होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए तमिलनाडु के सेलम पहुंच गई है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने हदिया को अपनी पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया था.
मंगलवार शाम को केरल पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच हदिया को लेकर कोयंबटूर से शिवराज होम्यापैथी मेडिकल कॉलेज पहुंची. सेलम कोयंबटूर से लगभग 170 किलोमीटर दूर है.
Tamil Nadu: Hadiya inside Sivaraj Homeopathy College administration Room in Salem pic.twitter.com/bpMG4PKKTd
— ANI (@ANI) November 28, 2017
कॉलेज पहुंचने पर हदिया ने कहा है कि वो अपने पति शफीन जहां से मिलना चाहती है. उसने कहा, ‘मैंने कॉलेज प्रशासन से अपने पति से मिलने की अनुमति मांगी है. मैं आशा करती हूं कि मुझे इसकी इजाजत मिलेगी’. एक सवाल के जवाब में उसने कहा कि उसके लिए सुरक्षा की जरूरत नहीं है.
I asked for freedom from court. I wanted to meet my husband but the fact is that I’m not free till now and that’s the truth: Hadiya pic.twitter.com/hdYXdAFkAn
— ANI (@ANI) November 29, 2017
कॉलेज के प्रिंसिपल के जी कन्नन ने कहा कि अपने हिंदू नाम ‘अखिला अशोकन’ के साथ ही आगे की पढ़ाई करती रहेगी. उन्होंने कहा कि उसकी (हदिया) प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है और वह बुधवार से कक्षा में आएगी. हदिया यहां 11 महीने की होम्योपैथी इंटर्नशिप करेगी.
No I will not allow anyone to meet #Hadiya, only her parents can meet her: Dr. G Kannan, Principal of Sivaraj Homeopathy College pic.twitter.com/ETMCSXYEaX
— ANI (@ANI) November 28, 2017
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद हदिया को उसके माता-पिता की हिरासत से मुक्त कर दिया था और उससे पढ़ाई करने को कहा था. हांलांकि अदालत पति के साथ जाने देने की उसकी अपील पर राजी नहीं हुई थी.
इससे पहले, 29 मई को केरल हाईकोर्ट ने हदिया और शफीन की शादी को ‘लव जेहाद’ की घटना करार देते हुए रद्द कर दी थी.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है