live
S M L

कांग्रेस की राजनीति में नए चेहरे की तलाश, ज्योतिरादित्य सिंधिया या कमलनाथ ?

कांग्रेस की राजनीति में तय माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश सहित 6 राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया जाएगा

Updated On: Sep 27, 2017 06:20 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस की राजनीति में नए चेहरे की तलाश, ज्योतिरादित्य सिंधिया या कमलनाथ ?

मध्य प्रदेश की राजनीति के सबसे बड़े सवाल का खुद कमलनाथ ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में अगले चुनाव में सिंधिया को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया जाना चाहिए.

गुना में संवाददाताओं से बातचीत में कमलनाथ ने राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सवाल के जवाब में कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया जाए.

कभी खेला करते थे जिनकी गोदी में, अब उठाई अर्थी तो रो पड़े सिंधिया

मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट करने में हो रही देरी पर कमलनाथ ने कहा कि वक्त पर इसका ऐलान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के फैसला लेते ही आधिकारिक तौर पर घोषणा हो जाएगी.

दरअसल, कांग्रेस की राजनीति में तय माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश सहित छह राज्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया जाएगा. मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश व हिमाचल प्रदेश में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. इस सूची में बिहार का नाम भी शामिल था, जहां प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया है.

(साभार न्यूज18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi