गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज यानी मंगलवार को अंतिम दिन है. डेढ़ महीने से चला आ रहा चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दिन अपना पूरा जोर लगाने की योजना बनाई है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राहुल गांधी के भी कई चुनावी कार्यक्रम हैं.
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. वो यहां अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हैं. मोदी ने सोमवार को अपने एक चुनाव रैली में इसकी घोषणा की थी कि, वो धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाएंगे और उसी से वापस लौटेंगे.
#WATCH: #Visuals of sea plane Prime Minister Narendra Modi will be travelling in, from Sabarmati River in Ahmedabad to Dharoi Dam shortly #Gujarat pic.twitter.com/C8mqgzm1LA
— ANI (@ANI) December 12, 2017
प्रधानमंत्री ने कहा था कि, ‘हमारी पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को मेरे रोडशो की योजना बनाई थी. लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी और मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है.’
#Visuals from #Ahmedabad: Prime Minister Narendra Modi to travel from Sabarmati River in Ahmedabad to Dharoi Dam via sea plane, today. After that, he will offer prayers at Ambaji pic.twitter.com/uLXscbmbCS
— ANI (@ANI) December 12, 2017
इसके अलावा मंगलवार को ही मोदी ऑडियो कॉल सेवा के जरिए गुजरात बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के सभी जिला, मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. वो ओबीसी समाज से आने वाले सांसदों और विधायकों से भी सीधा संवाद करेंगे
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी 12 दिसम्बर 2017 सुबह 9:30 बजे से ऑडियो कॉल सेवा के माध्यम से गुजरात भाजपा के ओबीसी मोर्चा के सभी जिला, मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ओबीसी समाज के सांसद एवं विधायकों से सीधा संवाद करेंगे। pic.twitter.com/nXpBEfE3bs
— BJP (@BJP4India) December 11, 2017
गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.