live
S M L

गुजरात चुनाव: आनंदी बेन पटेल नहीं लड़ेंगी चुनाव

आनंदी बेन ने अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि उनके इलाके का टिकट किसी युवा कार्यकर्ता को दे दिया जाए

Updated On: Oct 09, 2017 05:39 PM IST

FP Staff

0
गुजरात चुनाव: आनंदी बेन पटेल नहीं लड़ेंगी चुनाव

गुजरात की पूर्व सीएम आनंदी पटेल अगले विधान सभा चुनाव में शामिल नहीं होगी. आनंदी पटेल ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर यह इच्छा जताई है.

उन्होंने कहा, 'अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. मेरे कार्यक्षेत्र का टिकट किसी युवा कार्यकर्ता को दे दिया जाए.' आनंदी बेन 75 साल की हो गई हैं. हालांकि अभी तक इस पर अमित शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है.

आनंदी बेन पटेल कब बनी थीं सीएम 

2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के बाद आनंदी बेन पटेल सीएम बनी थीं. आनंदी बेन उत्तर गुजरात की पटेल नेता हैं. गुजरात के मौजूदा सीएम विजय रूपाणी ने पिछले साल आनंदी बेन पटेल की जगह ली थी. रूपाणी के बारे में माना जाता है कि वे अमित शाह के बहुत खास हैं.

अमित शाह को लिखे पत्र में आनंदी बेन ने कहा है, 'पार्टी में अब युवा नेताओं को जगह देना चाहिए.' इसका सीधा मतलब है कि वो अब पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में शामिल हो चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi