live
S M L

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस 15 दिन में लाएगी अपना घोषणापत्र

राहुल गांधी ने विशेष बल देकर कहा है कि गुजरात चुनाव के लिए घोषणापत्र स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद ही बनाया जाना चाहिए

Updated On: Oct 28, 2017 04:26 PM IST

Bhasha

0
गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस 15 दिन में लाएगी अपना घोषणापत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना घोषणापत्र व्यापारियों विशेष कर छोटे उद्यमियों, महिलाओं, युवाओं और किसानों से बातचीत कर तैयार करेगी. पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार घोषणापत्र आने में लगभग एक पखवाड़े का समय लग सकता है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बार चुनाव में कांग्रेस उद्योग और व्यापार विशेष कर छोटे उद्यमियों, किसानों और युवाओं के मुद्दों को विशेष तौर पर उठा रही है. उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी और फिर जीएसटी लागू करने के कारण राज्य का उद्योग और व्यापार समुदाय बहुत मुश्किलों का सामना कर रहा है.

घोषणापत्र स्थानीय लोगों से बात करने के बाद ही बनाया जाना चाहिए

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में गुजरात मामलों के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, ‘पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बात पर विशेष बल देकर कहा है कि गुजरात चुनाव के लिए घोषणापत्र स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बाद ही बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी अलग-अलग वर्गों से बातचीत कर उनके मुद्दों को सुनेगी और उसके आधार पर अपना घोषणापत्र बनाएगी.’

सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के सदस्य और सांसद मधुसूदन मिस्त्री, पार्टी के एक अन्य नेता और प्रौद्योगिकीविद् सैम पित्रोदा आदि गुजरात जाएंगे. वो विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से बातचीत करेंगे.

उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के लिए पार्टी का घोषणपत्र इन नेताओं की बातचीत के आधार पर ही तैयार होगा. इस काम में करीब एक पखवाड़ा लग सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi