live
S M L

गुजरात चुनाव: राहुल गांधी से नहीं मिला- हार्दिक पटेल

हार्दिक ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूंगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊंगा

Updated On: Oct 24, 2017 04:19 PM IST

FP Staff

0
गुजरात चुनाव: राहुल गांधी से नहीं मिला- हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करके राहुल गांधी से अपने मुलाकात की खबरों को गलत बताया है. हार्दिक ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी से नहीं मिला लेकिन जब मिलूंगा पूरे हिंदुस्तान को बता के जाऊंगा!! उनके अगले गुजरात दौरें पर हम मिलेंगे!! भारत माता की जय

हार्दिक पटेल ने कहा कि वे होटल अशोक गहलोत से मिलने गए थे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे किसी के एजेंट नहीं हैं. हार्दिक ने कहा कि वे किसी पार्टी के एजेंट नहीं है बल्कि जनता के एजेंट हैं. जनता मेरा भविष्य तय करेगी.

हार्दिक ने कहा कि बीजेपी के लोग उन्हें क्या कहते हैं, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

हार्दिक ने बीजेपी पर जासूसी करवाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने कोई गुनाह किया है.

बीजेपी पर तंज कसते हुए खरीद-फरोख्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व की सबसे बडी मिसकॉल पार्टी को अपना सदस्य बनाने के लिए अब 1 करोड़ देना पड़ रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi