गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार की रात अपनी पहली कैबिनेट बैठक की और मंत्रियों को विभाग आवंटित किए. रूपाणी ने सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, बंदरगाह एवं खदान सहित कई अन्य विभाग अपने पास रखे हैं.
वो शहरी विकास, पेट्रोलियम, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल को सड़क एवं निर्माण, स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार एवं कैपिटल परियोजना जैसे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया है. वह ऊर्जा विभाग भी संभालेंगे. वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा शिक्षा, विधि एवं न्याय और संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग संभालेंगे.
पहली बार मंत्री बने आर. सी. फालदू को कृषि मत्स्य-पालन, पशुपालन एवं परिवहन विभाग दिए गए हैं. कौशिक पटेल को राजस्व विभाग दिया गया है जबकि गणपत वसावा को आदिवासी विकास, वन एवं पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है.
ये है विजय रूपाणी की टीम
इससे पहले 26 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें कैबिनेट मंत्री के रूप में विजय रूपाणी (मुख्यमंत्री), नितिन पटेल (उपमुख्यमंत्री), आसरी फलदू (कैबिनेट मंत्री), भूपेंद्रसिंह चुडासमा (कैबिनेट मंत्री), सौरभ पटेल (कैबिनेट मंत्री), कौशिक पटेल (कैबिनेट मंत्री), गणपत वसावा (कैबिनेट मंत्री), जयेश राधड़िया (कैबिनेट मंत्री), दिलीप ठाकोर (कैबिनेट मंत्री), प्रदीप सिंह जडेजा (कैबिनेट मंत्री), ईश्वर परमार (कैबिनेट मंत्री) बनाए गए.
वहीं परबत पटेल (राज्यमंत्री), पुरुषोत्तम सोलंकी (राज्यमंत्री), - बच्चूभाई खाबड़ (राज्यमंत्री), जगद्रथ सिंह परमार (राज्यमंत्री), ईश्वरसिंह पटेल (राज्यमंत्री), वासनभाई आहिर (राज्यमंत्री), विभावरी दवे (राज्यमंत्री), रमण पाटकर (राज्यमंत्री), किशोभाई कुमार कानानी (राज्यमंत्री) के रूप में शपथ लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.