गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिग्नेश मेवानी ने ट्विटर पर धमकी की जानकारी देते हुए कहा कि एक बार फिर उसी नंबर से मुझे फोन आया, जिसने कल मुझे जान से मारने की धमकी दी थी.
बुधवार दोपहर को भी मेवानी के एक दोस्त कौशिक परमार को किसी ने फोन पर जिग्नेश को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में बनासकांठा जिले के वडगामा में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.
आज फिर से उसी नम्बर से हमारे मोबाइल पर फोन आया जिसने कल गोली मारदेने को कहा था। आज फोन कर के उस आदमी ने दुबारा धमकी दिया कि -लल्लू पंजू समज़ा है क्या, परिणाम का इंतज़ार करो।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 7, 2018
जानकारी के अनुसार गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी को दो दिन से कोई गोली मारने की धमकी दे रहा है. धमकी से जुड़ा एक ट्वीट करते हुए जिग्नेश ने कहा कि आज फिर उसी नंबर से हमारे मोबाइल पर फोन आया, जिसने कल गोली मारने को कहा था. आज फिर उस आदमी ने दोबारा धमकी दी- लल्लू पंजू समाज है क्या, परिणाम का इंतजार करो.
बुधवार को मिली धमकी के संबंध में वडगाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया गया है. बताया जाता है कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है. राजवीर मिश्रा नामके शख्स ने जिग्नेश मेवानी के दोस्त को फोन कर गोली मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.