live
S M L

उपचुनाव : गुजरात की जसदण सीट से BJP उम्मीदवार कुंवरजी बवालिया जीते, वहीं झारखंड की कोलेबिरा सीटे से कांग्रेस उम्मीवार की जीत

काउंटिंग के बाद गुजरात की जसदण सीट से खड़े बीजेपी उम्मीवार कुंवरजी बवालिया 19985 वोटों से जीत गए हैं. वहीं झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है

Updated On: Dec 23, 2018 04:13 PM IST

FP Staff

0
उपचुनाव : गुजरात की जसदण सीट से BJP उम्मीदवार कुंवरजी बवालिया जीते, वहीं झारखंड की कोलेबिरा सीटे से कांग्रेस उम्मीवार की जीत

बीते गुरुवार को गुजरात और झारखंड की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद रविवार को वोटों की गिनती शुरू हो गई है. काउंटिंग के बाद गुजरात की जसदण सीट से खड़े बीजेपी उम्मीवार कुंवरजी बवालिया 19985 वोटों से जीत गए हैं.कोलेबिरा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीवार बावलिया ने अपने विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार अवसर नाकिया को 19985 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

वहीं झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नमन बिक्सल कोंगारी 9658 वोटों से जीत गए हैं.

कोलेबिरा से विधायक झारखंड पार्टी के विधायक एनोस एक्का को विधानसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के कारण यह सीट खाली हुई थी. वहीं, जसदण सीट से विधायक कुंवरजी बावलिया के जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण सीट खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी की थी. जिसके बाद बीते गुरुवार यानी 20 दिसंबर को चुनाव कराए गए.

झारखंड के कोलेबिरा सीट पर बीजेपी, मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थित कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. वहीं गुजरात के जसदण सीट पर मुख्यत दो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबल है.

Live Updates:

- 13वें राउंड की काउंटिंग के बाद झारखंड की कोलेबिरा सीट से कांग्रेस 7000 वोटों से आगे चल रही है.

- छठे राउंड की काउंटिंग के बाद भी झारखंड की कोलेबिरा सीट से कांग्रेस 1000 वोटों से आगे चल रही है.

- गुजरात के जसदण सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुंवरजी बवालिया 19985 वोटों से जीत गए हैं.

- गुजरात के जसदण सीट से बीजेपी उम्मीदवार कुंवरजी बवालिया 13वें राउंड की काउंटिग के बाद भी 17,720 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-गुजरात के जसदण सीट से बीजेपी 9वें राउंड की कउंटिंग के बाद भी 11,600 वोटों से लीड कर रही है.

- दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद भी झारखंड की कोलेबिरा सीट से कांग्रेस 1000 वोटों से आगे चल रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi