live
S M L

नतीजों के दिन ईवीएम पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर ईवीएम पर चुनाव आ दावों को गलत ठहराया है

Updated On: Dec 18, 2017 11:19 AM IST

FP Staff

0
नतीजों के दिन ईवीएम पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट

चुनावों के दौरान लगातार ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें सामने आती जा रही हैं. कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीजेपी और चुनाव आयोग पर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगाने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवल भी ठीक चुनाव नतीजे  के दिन इस मामले पर एक बार फिर खुलकर सामने आए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए ईवीएम पर उनके दावों को गलत ठहराया है. अरविंद केजरीवाल ने जनता के रिपोर्टर नाम की वेबसाइट की एक खबर को रिट्वीट करते हुए कहा कि इस खबर ने ईवीएम के दावों को पंचर कर दिया है.

इस खबर के मुताबिक चुनाव आयोग के दावे गलत हैं. चुनाव आयोग ने दावा किया था कि ईवीएम में किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी नहीं हो सकती. ना ही उसके साथ कोई छेड़छाड़ कर सकता है. चुनाव आयोग ने कहा था कि ईवीएम वन टाइम प्रोग्राम मशीन है जिसे ना तो कोई कम्प्यूटर कंट्रोल करता है, न ही कोई इंटरनेट या अन्य कोई नेटवर्क. इसलिए ईवीएम को हैक किया ही नहीं जा सकता.

लेकिन इस खबर के अनुसार ईवीएम को हैक किया जा सकता है और इससे छेड़छाड़ करके गड़बडी भी की जा सकता है. इससे पहले कांग्रेस और हार्दिक पटेल ने भी ईवीएम में गड़बड़ी को लकेर लगातार बीजेपी पर निशाना साधा था. यहां तक की कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पीएम नरेंद्र मोदी की कठपुतली बता दिया दिया था. इन आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा था कि लोग हार के डर से ईवीएम में गड़बड़ी की बात कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi