live
S M L

पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता: फारूख अब्दुल्ला

फारूख ने कहा कि मोदी जी खुद पकिस्तान गए थे. पाकिस्तान में खाना खाया, क्या तब पाकिस्तान ने कोई साजिश की? उन्होंने कहा, पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता.

Updated On: Dec 19, 2017 02:29 PM IST

FP Staff

0
पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता: फारूख अब्दुल्ला

सोमवार को गुजरात हिमाचल के नतीजों में बीजेपी की जीत के बावजूद कई लोग कांग्रेस की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला का नाम भी जुड़ गया है.

फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलती है, इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन गुजरात में अगर कुछ लोगों ने गलत चीजें नहीं बोली होती तो कांग्रेस गुजरात में जीत जाती. फारूख ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

फारूख अब्दुल्ला ने अपने इस बयान में कहीं न कहीं नरेंद्र मोदी पर गुजरात चुनाव में कांग्रेस के पाकिस्तान से मदद लेने के बयान पर निशाना साधा है.

उनसे से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने मोदी को हराने के लिए साजिश रची थी. इस पर फारूख ने कहा कि मोदी जी खुद पकिस्तान गए थे. पाकिस्तान में खाना खाया, क्या तब पाकिस्तान ने कोई साजिश की. उन्होंने कहा, पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता.

गुजरात चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के घर हुई गुप्त मीटिंग के बहाने कांग्रेस पर ये आरोप लगाया था कि कांग्रेस पाकिस्तन के साथ मिलकर चुनावों में बीजेपी को हराने की साजिश बना रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi