चुनावी मैदान में तो राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो ही रहे हैं, सोशल साइट्स पर भी नहीं छोड़ रहे. बीते बुधवार को राहुल ने लगातार तीन ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किए. 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब टैगलाइन के साथ राहुल गांधी ने बिजली बिल, घर देने के वादों पर सवाल पूछे हैं.
पहला ट्वीट में राहुल ने पूछा कि साल 2012 में मोदी सरकार ने 50 लाख घर बनाने का वादा किया, बनाया केवल 4.72 लाख घर. इसपर उन्हें जवाब देना होगा.
22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।
गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल:2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर।
प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 29, 2017
दूसरा ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पूछा कि प्रत्येक गुजराती पर 37, 000 रुपए कर्ज है. इसका जिम्मेवार कौन है? मोदी की गलतियों का परिणाम जनता क्यों भुगते.
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से दूसरा सवाल:1995 में गुजरात पर क़र्ज़-9,183 करोड़। 2017 में गुजरात पर क़र्ज़-2,41,000 करोड़। यानी हर गुजराती पर ₹37,000 क़र्ज़।
आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 30, 2017
तीसरा ट्वीट तीन रुपए प्रति युनिट बिजली की जगह निजी कंपनी से 24 रुपए तक क्यों खरीदी गई.
22 सालों का हिसाब,#गुजरात_मांगे_जवाब
प्रधानमंत्रीजी से तीसरा सवाल:2002-16 के बीच ₹62,549 Cr की बिजली ख़रीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी?
सरकारी बिजली कारख़ानों की क्षमता 62% घटाई पर निजी कम्पनी से ₹3/ यूनिट की बिजली ₹24 तक क्यों ख़रीदी?
जनता की कमाई, क्यों लुटाई?
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 1, 2017
इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था.
चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना डरे-डरे से साहेब नज़र आते हैं शाह-जादा, राफेल के सवालों पर जाने क्यूँ इनके होंठ सिल जाते हैं
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 27, 2017
उनके इस ट्वीट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी गुजरात चुनाव तक ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी को ऐसे ही घेरते रहेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.