live
S M L

पीएम को अपशब्द कहने की परंपरा कांग्रेस में नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने कहा बीजेपी आपके लिए क्या करना चाहती है, ये उन्होंने आपको अभी तक नहीं बताया. अभी तक मेनिफेस्टो नहीं बनाया

Updated On: Dec 08, 2017 02:15 PM IST

FP Staff

0
पीएम को अपशब्द कहने की परंपरा कांग्रेस में नहीं- राहुल

राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान के पीएम की कुर्सी का आदर करती है. कोई भी पीएम के लिए गलत शब्द का प्रयोग करते हुए कांग्रेस पार्टी में नहीं रह सकता.

मोदी जी हमारे बारे में कुछ भी कह सकते हैं. इसलिए हमने मणिशंकर अय्यर पर कड़ी कार्रवाई की है.

राहुल गांधी ने जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि कांग्रेस को गुजरात चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता. वो जीत रही है. आंधी आ रही है.

वहीं किसानों के मुद्दे पर कहा कि अगर गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनती है तो दस दिन के अंदर किसानों को राहत दी जाएगी. उनके लिए लोन की व्यवस्था की जाएगी. दो दिन पहले उन्होंने किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी को भी घेरा था.

वे शुक्रवार को पहले चरण के मतदान के अंतिम दौर के चुनाव प्रचार के लिए छोटा उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी आपके लिए क्या करना चाहती है, ये उन्होंने आपको अभी तक नहीं बताया. अभी तक मेनिफेस्टो नहीं बनाया. इससे पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा था.

इस बीच खबर ये है कि शुक्रवार को बीजेपी अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi