गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. जहां पहले हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर एक करोड़ रुपए घूस देने का आरोप लगाया और खुद को पार्टी से अलग करने का ऐलान किया. तो अब एक और पाटीदार नेता निखिल सावनी ने भी बीजेपी से खुद को अलग कर लिया है. निखिल का कहना है कि उनका बीजेपी के साथ जाने का फैसला गलत था. मैं बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं.
Wasn't offered money to join BJP. Now I resigned because they are just offering lollipop, fulfilling nothing: Nikhil Sawani, Patidar leader pic.twitter.com/0BM1x9nSeC
— ANI (@ANI) October 23, 2017
उन्होंने बीजेपी पर पाटीदार समाज को खरीदने की कोशिश करने के आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात सरकार डरी हुई है और विपक्ष को खरीदना चाहती है. मैंने बीजेपी द्वारा नरेंद्र पटेल को एक करोड़ रुपये के ऑफर की बात सुनी, मैं इससे दुखी हूं और बीजेपी छोड़ रहा हूं. माना जा रहा है कि निखिल बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समय देंगे तो सोमवार को उनसे जरूर मिलूंगा.
Will seek Rahul Gandhi's appointment, meet him and put forward my viewpoint: Nikhil Sawani after resigning from BJP
— ANI (@ANI) October 23, 2017
आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को गुजरात जा रहे हैं. राहुल अगले तीन दिन तक यहां रहेंगे. राहुल के गुजरात दौरे की शुरुआत अहमदाबाद में रैली से होगी. यहां वह ओबीसी के 'नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन' में हिस्सा लेंगे. खबरों के मुताबिक, इसके बाद राहुल गांधी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी से मिलने ने इनकार कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.