हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज आए दिन अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. इस बार फिर उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार के विरोधियों पर निशाना साधा है. गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने लिखा है कि100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. गुजरात चुनाव बीजेपी जीतेगी.
100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नही कर सकते । #गुजरात_चुनाव मे #भाजपा जीतेगी ।
— ANIL VIJ (@anilvijminister) November 5, 2017
जिस भाषा में अनिल विज ने ट्वीट किया है उस पर विवाद होना तय है. इससे पहले अनिल विज ने कहा था कि गुजरात में विकास जवान हो गया है. वहां वह अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम है. इसलिए गुजरात मे बीजेपी जीतेगी.
हाल ही में राहुल गांधी ने ट्विटर पर कुछ इसी अंदाज में अपने कुत्ते के वीडियो के साथ ट्वीट किया था. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, ‘लोग पूछ रहे हैं कि कौन इस व्यक्ति के लिए ट्वीट कर रहा है, मैं इस पर सफाई के साथ सामने आ रहा हूं... ये मैं हूं... पीडी... मैं कहीं ज्यादा स्मार्ट हूं.
देखिए मैं ट्वीट के साथ क्या कर सकता हूं.’ इसी के साथ उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुत्ते की आंख और नाक के बीच कुछ खाने की चीज़ रखी है और कांग्रेस उपाध्यक्ष उसे कुछ कमांड देते हुए सुने जा रहे हैं.
इसके बाद पिडी के जवाब में बीजेडी के एक नेता ने अपने कुत्ते का वीडियो ट्विटर पर डाला. बिजयंत जय पांडा ने अपने कुत्ते का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में पांडा अपने कुत्ते बडी की तरफ गेंद फेंकते हैं. बडी गेंद वापस लाने की जगह गेंद लेकर भाग जाता है.
पांडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि बडी बात नहीं सुनता है. क्या आप मदद कर सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.