live
S M L

100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते: अनिल विज

जिस भाषा में अनिल विज ने ट्वीट किया है उस पर विवाद होना तय है

Updated On: Nov 06, 2017 10:04 AM IST

FP Staff

0
100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते: अनिल विज

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज आए दिन अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. इस बार फिर उन्होंने ट्वीट के जरिए सरकार के विरोधियों पर निशाना साधा है. गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने लिखा है कि100 कुत्ते मिलकर भी एक शेर का मुकाबला नहीं कर सकते. गुजरात चुनाव बीजेपी जीतेगी.

जिस भाषा में अनिल विज ने ट्वीट किया है उस पर विवाद होना तय है. इससे पहले अनिल विज ने कहा था कि गुजरात में विकास जवान हो गया है. वहां वह अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम है. इसलिए गुजरात मे बीजेपी जीतेगी.

हाल ही में राहुल गांधी ने ट्विटर पर कुछ इसी अंदाज में अपने कुत्ते के वीडियो के साथ ट्वीट किया था. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में कहा, ‘लोग पूछ रहे हैं कि कौन इस व्यक्ति के लिए ट्वीट कर रहा है, मैं इस पर सफाई के साथ सामने आ रहा हूं... ये मैं हूं... पीडी... मैं कहीं ज्यादा स्मार्ट हूं.

देखिए मैं ट्वीट के साथ क्या कर सकता हूं.’ इसी के साथ उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुत्ते की आंख और नाक के बीच कुछ खाने की चीज़ रखी है और कांग्रेस उपाध्यक्ष उसे कुछ कमांड देते हुए सुने जा रहे हैं.

इसके बाद पिडी के जवाब में बीजेडी के एक नेता ने अपने कुत्ते का वीडियो ट्विटर पर डाला. बिजयंत जय पांडा ने अपने कुत्ते का वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में पांडा अपने कुत्ते बडी की तरफ गेंद फेंकते हैं. बडी गेंद वापस लाने की जगह गेंद लेकर भाग जाता है.

पांडा ने ट्वीट करते हुए कहा कि बडी बात नहीं सुनता है. क्या आप मदद कर सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi