live
S M L

गुजरात चुनाव 2017ः ईवीएम में खराबी पर बीजेपी, कहा हार से पहले कांग्रेस बना रही बहाना

ईवीएम से जुड़ी खबरों के बीच कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा कि ईवीएम से नहीं हुआ खेल तो जीतेगी कांग्रेस

Updated On: Dec 09, 2017 02:07 PM IST

FP Staff

0
गुजरात चुनाव 2017ः ईवीएम में खराबी पर बीजेपी, कहा हार से पहले कांग्रेस बना रही बहाना

गुजरात चुनावों में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम की खराबी की भी खबरें आ रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले घंटे के मतदान के भीतर राजकोट में 33 ईवीएम में खराबी की खबरें आईं.

इसके साथ ही कई अन्य जिलों में भी ईवीएम में खराबी की खबरें भी सामने आ रही हैं. ईवीएम से जुड़ी खबरों के बीच कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा, 'ईवीएम से नहीं हुआ खेल तो जीतेगी कांग्रेस'.

पटेल ने आगे कहा, 'बीजेपी सरकार ने दलितों, आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. जो वादे किये गए थे वो निभाए नहीं गए. आखिरी दिन मेनिफेस्टो लेकर आए.'

कांग्रेस के इस आरोप पर प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि हार के डर से कांग्रेस ऐसा बोल रही है.

जितेंद्र सिंह ईवीएम में खराबी का बहाना बनाना उसकी आदत रही है. हार से पहले ही वो इस तरह का आरोप लगा रही है.

 

गुजरात में मतदान शुरू होते ही कई दिलचस्प वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं वोट देते समय कांग्रेस उम्मीदवार का वीडियो वायरल हो रहा है तो कहीं 126 साल की महिला के वोट डालने का. जैसे-जैसे पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ बढ़ रही है, नेताओं की बयानबाज़ी भी तेज़ हो रही है.

कांग्रेस के उम्मीदवार वसराम सागठिया का मतदान के समय एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. वसराम, राजकोट रूरल चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार हैं. मामले में कलेक्टर नें जाँच के आदेश दे दिए हैं.

(साभारः न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi